For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं अक्सर पेडीक्योर करवाती हैं, बता दें कि पेडीक्योर केवल महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुष भी करवा सकते हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि केवल महिलाएं ही पेडीक्योर करवां सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है पुरुष भी पेडीक्योर करवा सकते है।

Pedicure

पेडीक्योर जीतना महिलाओं के लिए जरुरी है उतना ही पुरुषों के लिए भी है। क्योंकि लड़के अक्सर अपने पैरो का ख्याल नही रखते है जिसकी वजह से अंगूठे के नाखून से बदूब आना और कई तरह की परेशानी देखने को मिलती है। ऐसे में जब लॉकडाउन चल रहा है तो पुरुष अपने पैरो की देखभाल के लिए घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं।

घर पर पेडीक्योर

घर पर पेडीक्योर

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में घर पर रहकर अपने पैरो का ख्याल रखने के लिए पैरों की मालिश कर सकते हैं। घर पर पेडीक्योर में नाखूनों को काटना, स्किन की टैनिंग कम को कम करते हैं। इससे आपके पैर पहले के मुकाबले काफी साफ हो जाएंगे।

सुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते मेंसुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते में

कैसे करें पेडीक्योर

कैसे करें पेडीक्योर

घर पर पेडीक्योर करने के लिए एक टब, नेल कटर, प्लूमिस पत्थर, तौलिया, फूट क्रीम और गुनगुना पानी पानी लें। टब यार फिर बाल्टी में गुनगुना पानी लें। इसके बाद अपने पैरों को बाल्टी के अंदर डाल दें। 10 मिनट तक पैर पानी में रहने दें। इससे आपकी स्किन के पोर्स खुल जाएंगे। गुनगुने पानी में आप सुंगधित तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 मिनट बाद आप अपने पैरो की हल्के हाथ से मालिश करें। मालिश के बाद पत्थर की मदद से अपने पैरे और एड़ी को पत्थर से स्क्रब करें। स्क्रब करने से पैरों से गंदगी साफ हो जाएगी। साथ ही सभी तरह के बैक्टीरिया भी हट जाएंगे। इसके बाद आप आपने नाखूनों को काट लें। हफ्ते में दो बार घर पेडीक्योर कर सकती हैं।

वर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमालवर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

फटी एड़ियां

फटी एड़ियां

महिलाओं की तरह पुरुषों की भी एड़ी फटी रहती हैं। फटी एड़ियो को ठीक करने के लिए पुरुष घर पर पेडिक्योर कर सकते हैं। पैरों को पानी में डालकर स्क्रब करने से एड़िया मुलायम होती हैं। एड़ियों के स्क्रब के लिए आप चीनी और नारियल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

युवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्टयुवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्ट

पैरों की बदबू भगाएं

पैरों की बदबू भगाएं

कुछ लोगों को पैरों में से काफी बदबू आती हैं। पैरों में बदबू का कारण बैक्टीरिया है। पैरो की बदबू को दूर करने के लिए पेडीक्योर सबसे अच्छा तरीका है। कुछ लड़को को पैरों की बदूब की वजह से कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है ऐसे में आप पेडिक्योर कर पैरों की बदबू दूर सकते हैं।

स्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्सस्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्स

तनाव

तनाव

लॉकडाउन के दौरान घर पर काम करने से तनाव काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आप घर पर पेडीक्योर कर सकते हैं। पेडीक्योर करने से तनाव कम होता है साथ ही फ्रेश फील होता है।

सिल्की और घने बालों के लिए प्याज का रस है असरदार, जानें लगाने का तरीकासिल्की और घने बालों के लिए प्याज का रस है असरदार, जानें लगाने का तरीका

English summary

Pedicure Tips For Men During CoronaVirus Lockdown

here is we are talking about Pedicure Tips For Men During Lockdown. read on.
Story first published: Saturday, May 2, 2020, 16:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion