For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चमकीले बालों के लिए बनाएं घर पर कंडीशनर

|

चमकीले और मजबूत बाल हर लड़की का सपना होता है। अगर आप चमकीले और कोमल बाल पाने के लिए हर शैंपू के बाद आर्टिफीशियल कंडीशनर लगाती हैं तो हम आपको प्राकृतिक कंडीशनर बनाना बताएगें जिससे आप चमकीले बाल पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आप इसको अपने घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं।

कंडीशनर बनाने की विधी-

1.दही- बाल सुंदर बनाने का यह एक सबसे अच्‍छा प्राकृतिक तरीका है। अपने बालों को चमक देने के लिए दही को शैंपू करने से पहले 30-45 घंटे पहले लगा लें। अगर सिर में रुसी है तो कुछ बूंदें नींबू के रस के साथ इसे लगाएं तो आपको जरुर फायदा होगा।

2.अंडा- बालों को अंडे से मजबूत बनाएं। एक अंडा लें और उसे फेंट कर सिर में लगा लें इससे बाल कोमल और मुलायम हो जाएगें। अंडे की बदबू काफी भयानक लगती है इसलिए इसको लगाने के बाद बालों को अच्‍छी तरह से शैंपू से धो लेना चाहिये।

3.सफेद सिरका- चमकीले बाल पाने के लिए सिरका एक अच्‍छा घरेलू उपचार है। इसको प्रयोग करने के लिए आधी बाल्‍टी में कुछ बूंदे सिरके की लें और इसको बाला धोने के बाद डालें। इसको लगाने से बाल काफी चमकीले और कोमल हो जाएगें।

4.बीयर- अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद बीयर की कुछ बूंदे पानी में डालें और फिर उससे बालों को एक बार धोएं। बीयर से आपके बालों में चमक आएगी और वे प्राकृतिक तरीके से मजबूत भी होगें।

5.केला और शहद- केले को पीस लें और उसमें कुछ बूंदे शहद की डालें। इस पेस्‍ट को अपने सिर पर लगाएं और 30 मिनट तक के लिए छोड दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह एक तरह का प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है जिसको लगाने बालों में चमक आ जाती है।

English summary

Homemade Conditioners | Hair Care | Hair Conditioner | बाल | प्राकृतिक कंडीशनर

For a natural hair care, try homemade hair conditioner to get shiny hair at a less cost.
Story first published: Monday, March 5, 2012, 17:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion