For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब बालों की ग्रोथ बढ़ाएं लहसुन और नारियल तेल हेयर पैक से

बालों की हर समस्‍या को दूर करने के लिये लहसुन से बेहतर और कुभी नहीं है। आज हम आपको लहसुन और नारियल के तेल से बने हेयर पैक के बारे में बताएंगे। यह DIY हेयर पैक टूटते बालों के लिये समझिये वरदान है।

|

आज कल भला किसे सुंदर, मजबूत और काले बाल नहीं चाहिये? लेकिन जब बात बालों के देखभाल की आती है तो हम निगलेक्‍ट कर जाते हैं। पर अगर बालों की ग्रोथ बढाने की सामग्री आपके किचन में ही मौजूद हो तो आप क्‍या करेंगे।

बालों की हर समस्‍या को दूर करने के लिये लहसुन से बेहतर और कुभी नहीं है। आज हम आपको लहसुन और नारियल के तेल से बने हेयर पैक के बारे में बताएंगे। यह DIY हेयर पैक टूटते बालों के लिये समझिये वरदान है।

Hair Pack for Faster Hair Growth: Do-it-Yourself

सामग्री-

  • थोड़ी सी लहसुन की कलियां
  • नारियल का दूध
  • नारियल तेल

बनाने की विधि -

  1. सबसे पहले लहसुन को घिस लें । फिर उसमें नारियल का तेल मिक्‍स करें।
  2. फिर उसमें नारियल का दूध मिलाएं।
  3. अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर के फ्रिज में 30 मिनट के लिये रखें। इससे सभी सामग्रियां आपस में मिल जाएंगी।
  4. अब एक ब्रश की सहायता से इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं।
  5. 10-15 मिनट के बाद अपने बालों को धो शैंपू से धो लें।

नोट:

  • बालों में 10 लहसुन की कलियों से ज्‍यादा ना लें। अगर आप इसे ज्‍यादा लेंगे तो आपके बालों में बदबू आएगी।
  • बालों मे यह हेयर पैक 15 मिनट से ज्‍यादा न रखें।
  • अगर आपके बाल ज्‍यादा लंबे हैं तो तेल की मात्रा बढा लें लेकिन लहसुन की मात्रा ना बढ़ाएं।
garlic

बालों में लहसुन के फायदे
बालों को दुबारा उगाने के लिये लहसुन अच्‍छा होता है। साथ ही यह बाल झड़ना रोकता है और स्‍कैल्‍प को पोषण भी देता है। रूसी के लिये भी यह सहायक है।

coconut milk

नारियल के दूध का लाभ
नारियल का दूध एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर है, जो सिर को ठंडक देता है। यह आपको गंजा होने से रोकता है और बालों की ग्रोथ बढाता है।

English summary

Hair Pack for Faster Hair Growth: Do-it-Yourself

Who doesn’t want strong, shiny and long black hair? Everyone wants it, but we tend to neglect, hair care. Just try out this garlic hair pack and see what happens to your hair.
Story first published: Tuesday, May 16, 2017, 17:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion