For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रूखे और बेजान बालों के कारण झड़ते जा रहे हैं बाल, इस DIY हेयर स्पा क्रीम से बालों को करें रिपेयर

|
DIY Hair Spa Cream

किसी भी महिला के बाल उसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार मौसम में होने वाले बदलाव, प्रदूषण और अन्य कारणों से बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में अपने बालों का ख्याल रखने के लिए महिलाएं कंडीशनर, ऑयल मसाज करती हैं। ताकि वो अपने बालों को टूटने से बचा सकें। लेकिन प्रदूषण और बदलते मौसम से बालों को होने वाली समस्याओं से बचने के लिए आप अपने घर में ही हेयर स्पा क्रीम बना सकते हैं। हेयर स्पा क्रीम से आपके बाल मॉइस्चराइज होने के साथ काफी हेल्दी भी रहता है। वैसे तो मार्केट में कई तरह की हेयर स्पा क्रीम आसानी से मिल जाती है। लेकिन उनमें कई तरह के केमिकल मिक्स रहते हैं। जिस कारण आपके बालों को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए सस्ता और अच्छा होम हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका लेकर आए हैं। जिसके यूज से आपके बालों को पोषण मिलता है। इतना ही नहीं डैमेज बाल भी अच्छे हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं DIY हेयर स्पा क्रीम बनाने का आसान तरीका।


हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सामग्री -

* शिया बटर - 1 कप

* शहद - 3 चम्मच

* अंडा - 1 पीस

* नारियल का तेल - 3 चम्मच

हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि

घर में हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक छोटा बर्तन ले लें। इसके बाद इसमें शहद, शिया बटर और अंडा डाल दें। अब आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह तब तक मिक्स करते रहे जब तक इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार न हो जाए। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। आपका हेयर स्पा क्रीम बनाकर तैयार है। इसे अपने बालों पर लगाए और बालों की समस्या से छुटकारा पाए।

कैसे यूज करें हेयर स्पा क्रीम

हेयर स्पा क्रीम का यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छे से कंघी कर लें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से गीला करके हल्का सुखा लें। आप चाहे तो हेयर वॉश के बाद भी इस क्रीम का यूज कर सकती हैं। हल्के गीले बालों पर आप ब्रश की मदद से तैयार हेयर स्पा क्रीम लगाएं। इसके बाद अपने बालों को ऐसे ही 20 से 25 मिनट के लिए क्रीम लगाकर छोड़ दें। जब बाल हल्के ड्राई होने लगे, तो गर्म पानी से अपने बालों को धो लें।

हेयर स्पा क्रीम लगाने के फायदे

1. बालों को बनाए घना

हेयर स्पा क्रीम के इस्तेमाल से आपके डैमेज बाल ठीक होते हैं। इतना ही नहीं इसके यूज से हेयर फॉल की समस्या भी ठीक होती है। जिसके कारण आपके बाल घने होते हैं।

2. बालों को रखें मॉइस्चराइज

हेयर स्पा क्रीम आपके बालों की नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है। हेयर स्पा क्रीम में मौजूद नारियल का तेल आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है, जो आपके बालों को डीप कंडीशनिंग करता है।

3. शाइनिंग हेयर के लिए फायदेमंद

हेयर स्पा क्रीम के उपयोग से आपके बाल अंदर तक साफ होते हैं। जिसके कारण बालों की नेचुरल शाइनिंग बनी रहती है।

4. डैंड्रफ से मिले छुटकारा

हेयर स्पा क्रीम के रेगुलर यूज से आपके बालों को डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

English summary

Hair spa cream made to repair dry and lifeless hair in hindi

Often our hair becomes dry and lifeless due to changing weather or pollution. In such a situation, you can cure your hair with the help of this DIY hair spa cream.
Desktop Bottom Promotion