For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर प्रोफेशनल तरीके से हेयर वॉश करने के लिए इन टिप्स की लें मदद

|

बालों को वॉश करना हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला स्टेप है और हम सभी सप्ताह में कम से कम दो बार हेड वॉश तो अवश्य करते हैं। लेकिन घर पर बाल धोने और सैलून हेयर वॉश में काफी अंतर होता है। सैलून हेयर वॉश काफी रिलैक्सिंग होता है और उसके बाद बालों में एक अलग स्मूदनेस नजर आती है, जो घर पर हेयर वॉश करने में नहीं मिलती है। हालांकि, हर बार सैलून हेयर वॉश काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर भी एक प्रोफेशनल की तरह हेयर वॉश कर सकते हैं। बस जरूरत है कि आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

बालों पर आप किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका बहुत बड़ा अंतर पड़ता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के शैम्पू व कंडीशनर आदि मिलेंगे। लेकिन आपको किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्कैल्प व हेयर टाइप का ध्यान करना चाहिए। जब आप सही प्रोडक्ट का चयन करते हैं तो इससे आपके बाल अधिक स्मूद व शाइनी नजर आते हैं।

चेक करें पानी का तापमान

चेक करें पानी का तापमान

जब आप बालों को वॉश करते हैं तो उसके लिए सही तापमान का होना बेहद आवश्यक है। बाल धोने के लिए सही तापमान न तो गर्म होता है और न ही ठंडा। जबकि, गर्म पानी बालों को नुकसान पहुंचाएगा और बेहद, ठंडा पानी बालों को धोने में असहज कर देगा जब यह वास्तव में आराम से होना चाहिए। इसलिए, प्रोफेशनल गुनगुने पानी का चयन करते हैं, क्योंकि बालों को शैंपू करते समय यह सबसे अच्छा होता है। गुनगुना पानी क्यूटिकल्स को ओपन अप करने और गंदगी को हटाने में मदद करता है। एक बार बाल वॉश करने के बाद ठंडे पानी से उसे रिंस करना ना भूलें।

स्क्रब न करें; धीरे से मालिश करें

स्क्रब न करें; धीरे से मालिश करें

जब आप बालों को वॉश कर रहे हैं तो उसे सही तरह से अप्लाई करना भी बेहद आवश्यक है। बालों को वॉश करते समय शैम्पू की दो डाइम-साइज़ मात्रा से अधिक न लें और इसे अपने सिर के ऊपर से शुरू करके अपने स्कैल्प पर धीरे से मालिश करें। याद रखें कि आपके बाल गीले होने पर तीन गुना कमजोर होते हैं इसलिए अपने स्कैल्प को जोर से रगड़ें, इसके बजाय उंगलियों से धीरे से मालिश करें।

डबल क्लींज

डबल क्लींज

प्रोफेशनल क्लीनिंग और होम क्लीनिंग में एक मुख्य अंतर यह होता है कि वह डबल क्लींजिंग तरीके को अपनाते हैं। पहले राउंड में किसी भी बिल्ड-अप को हटाएं और दूसरी बार आपके स्कैल्प को साफ करें।

जरूर करें कंडीशनिंग

जरूर करें कंडीशनिंग

एक बार बालों की क्लीनिंग के साथ कंडीशनर का प्रयोग करें। लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल अपनी स्कैल्प पर करने से बचें और इसे अपनी हेयर लेंथ पर अप्लाई करें। इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को क्लीन करें।

जरूर बाल धोएं

जरूर बाल धोएं

क्या आपने देखा है कि हेयरड्रेसर उत्पादों को लगाने के बाद बालों को पानी से धोने में कितना समय लगाते हैं? अगर आपके बालो में कोई प्रोडक्ट रह जाएगा तो इससे बाल सुस्त और बेजान दिखाई देगा। इसलिए, प्रोडक्ट बिल्ड अप या सुस्तता से बचने के लिए बालों को ठीक से रिंस करें। एक बार बाहर निकलने के बाद, एक माइक्रोफ़ाइबर तौलिया का उपयोग करें और इसे अपने बालों के चारों ओर लपेटें, न कि अपने बालों को सुखाएं। अंत में, बालों पर हेयर सीरम लगाएं। इसे गीले बालों पर मिड लेंथ से लेकर टिप्स पर अप्लाई लगाएं। यह फ्रिज और फ्लाईअवे को दूर करता है, शाइन एड करता है।

English summary

WASH YOUR HAIR LIKE A PROFESSION RIGHT AT HOME

If you want to wash your hair at home like profession, read this article.
Desktop Bottom Promotion