For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काजल लगाते हुए लड़कियां करती हैं ये आम गलतियां, ऐसे आंखों को बनाए खूबसूरत

By Shilpa Bhardwaj
|

काजल किसी भी लड़की के लिए बहुत ही खास होता हैं। बिना काजल के मेकअप अधुरा अधुरा रहता है। काजल एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो हर महिला के पास होता हैं। काजल का इस्तेमाल वह महिलाएं भी करती है जो बिलकुल भी मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं। काजल का इस्तेमाल महिलाए आंखों को खूबसूरत और सेक्सी लुक देने के लिए करती हैं। मेकअप में काजल हर किसी पहली पसंद होती हैं।

makeup

महिलाओं को लगता है कि काजल को लगाने के कोई गलत और सही तरीका नहीं है लेकिन बता दें कि काजल लगाने का भी एक तरीका होता है। चलिए जानते है काजल लगाने की आम गलतियां जिसकी वजह से पूरा लुक खराब हो जाता हैं।

एक स्ट्रोक काजल लगाना

एक स्ट्रोक काजल लगाना

महिलाएं कई बार काजल का एक ही स्ट्रोक लगाती हैं। जिसकी वजह से आंखें दिखने में सुंदर नहीं लगती हैं। काजल को आंखों के इनर कॉर्नर से लगाना शुरु करें, धीरे धीरे बाहर की तरफ लगाए। सुंदर लिखने आंखो के नीचे स्किन को खींचकर टाइट रखें।

पहली डेट को बनाएं खास, पार्टनर को ऐसे रिझाएं-काम आएंगी ये मेकअप टिप्सपहली डेट को बनाएं खास, पार्टनर को ऐसे रिझाएं-काम आएंगी ये मेकअप टिप्स

छोटी पर आंखों पर ज्यादा काजल लगाना

छोटी पर आंखों पर ज्यादा काजल लगाना

कुछ लड़किया डार्क और काफी मोटा काजल लगाती हैं, लेकिन छोटी आंखों पर मोटा और डार्क काजल लगाने से आंखो और छोटी लगती है। अगर आपकी आंखें छोटी है तो आप सिंपल और पतले स्ट्रोक का काजल लगाएं।

बिना मेकअप के खूबसूरत और स्किन को फ्रेश रखने के लिए इन तीन प्रोडक्ट का करें इस्तेमालबिना मेकअप के खूबसूरत और स्किन को फ्रेश रखने के लिए इन तीन प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

डार्क सर्कल्स के साथ काजल स्मज करना

डार्क सर्कल्स के साथ काजल स्मज करना

काजल को डार्क सर्कल्स के साथ स्मज करना आपके लुक को खराब करता हैं। लेकिन स्मोकि आई मेकअप करने के लिए काजल को स्मज करना पड़ता है, अगर आपको भी स्मोकि आई मेकअप करना है तो आप अपने आंखों के काले घेरे के आसपास कंसीलर लगाकर स्मोकि आईमेकअप कर सकते हैं।

एरिका फर्नांडिस vs श्वेता तिवारी: कौन सी प्रेरणा का स्टाइल और मेकअप आपको आया पसंदएरिका फर्नांडिस vs श्वेता तिवारी: कौन सी प्रेरणा का स्टाइल और मेकअप आपको आया पसंद

वॉटरलाइन पर काजल लगाना

वॉटरलाइन पर काजल लगाना

कुछ महिलाएं वॉटरलाइन पर काजल लगाती है जो कि एक गलत तरीका है। खूबसूरत लुक के केवल वॉटरलाइन पर नहीं बल्कि लैश लाइन पर भी काजल लगाएं, ऐसा करने से आपकी आंखे बड़ी और सुदंर लगेंगी।

लॉकडाउन में नो मेकअप सेल्फी का ट्रेंड, एक्ट्रेस का देखें स्टाइल, आप भी करें फॉलोलॉकडाउन में नो मेकअप सेल्फी का ट्रेंड, एक्ट्रेस का देखें स्टाइल, आप भी करें फॉलो

English summary

Common kajal Mistakes You Should Avoid

Here We are Talking about Kajal, 5 common kajal mistakes that bring down your makeup look. read on.
Story first published: Friday, April 10, 2020, 18:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion