For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खूबसूरत लुक के लिए बारिश के सीजन में इस तरह से करें मेकअप

By Shilpa Bhardwaj
|

बारिश के मौसम में मेकअप करना बहुत ही टेंशन वाला रहता है। बारिश के दिनो में नमी की वजह से मेकअप चेहरे पर सही से सेट नहीं हो पाता है। बारिश के मौसम में चेहरे पर मॉश्चराइजर, चिकनाहट बनी रहती है,

Monsoon Water Proof Makeup

जिसकी वजह से चेहरे पर मेकअप करना बहुत ही मुश्किल होता है। चलिए जानते है बारिश के दिनों में चेहरा पर कैसा मेकअप करना चाहिए।

प्राइमर करें इस्तेमाल

प्राइमर करें इस्तेमाल

बरसात के दिनों में चेहरे पर काफी ऑयल आ जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर मेकअप ज्यादा समय तक नहीं रह पाता है। बरिश के दिनों में मेकअप करने के लिए प्राइमर का इस्तेंमाल करना चाहिए। प्राइमर लगाने से चेहरे पर ऑयल कम निकलता है।

फ्लोलेस मेकअप के लिए उंगलियों से नहीं मेकअप ब्रश से लगाएं प्राइमरफ्लोलेस मेकअप के लिए उंगलियों से नहीं मेकअप ब्रश से लगाएं प्राइमर

कम फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

कम फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम में चेहरे पर कम फाउंडेशन लगाना चाहिए। चेहरे पर नमी के कारण हैवी फाउंडेसन बह जाता है। इसलिए बारिश के मौसम में लाइट फाउंडेशन लगाना चाहिए।

परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो ऐसे लगाएं ब्लशर - आसान 5 तरीकेंपरफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो ऐसे लगाएं ब्लशर - आसान 5 तरीकें

वाटरप्रूफ मस्कारा

वाटरप्रूफ मस्कारा

बारिश के दिनों में चेहरे और आंखों में नमी देखने को मिलती हैं। सिंपल मस्कारा लगाने से आंखों में मस्कारा फैल जाता है जिससे आंखें काली और खराब दिखती है। बरसात के दिनों में वाटरप्रुफ मस्कारा लगाना चाहिए। इससे मस्कारा आंखों में फैलने से बच जाएगा।

समर सीजन में ऑयली स्किन के लिए ये आसान मेकअप टिप्ससमर सीजन में ऑयली स्किन के लिए ये आसान मेकअप टिप्स

कॉम्पैक पाउडर का करें इस्तेमाल

कॉम्पैक पाउडर का करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में चेहरे पर कॉम्पैक पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉम्पैक पाउडर स्किन के ऑयल को सोख लेता है। बारिश के मौसम में शानदार मेकअप के लिए कॉम्पैक पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।

नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका, इन टिप्स को फॉलो कर आपके नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरतनेल पॉलिश लगाने का सही तरीका, इन टिप्स को फॉलो कर आपके नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरत

मेकअप स्प्रे

मेकअप स्प्रे

चेहरे पर शानदार लुक के लिए मेकअप के बाद स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे मेकअप खराब नहीं होता है। चेहरे पर मेकअप सेट करने के लिए मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है।

काजल पेंसिल के कई फायदें: 6 तरह के आईमेकअप में मिलेगी मददकाजल पेंसिल के कई फायदें: 6 तरह के आईमेकअप में मिलेगी मदद

English summary

How To Do Monsoon Water Proof Makeup

Here We Are Talking About Monsoon Makeup, How To Do Monsoon Water Proof Makeup. Read On.
Desktop Bottom Promotion