For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काजल पेंसिल के कई फायदें: 6 तरह के आईमेकअप में मिलेगी मदद

By Shilpa Bhardwaj
|

मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है, लेकिन कई महिलाओं को मेकअप करना नहीं आता या फिर उनके पास मेकअप करने का समय नहीं होता है जिस वजह से वह मेकअप नहीं कर पाती हैं। अगर आपको भी मेकअप करना नहीं आता है तो आप काजल की मदद से काफी अच्छा लुक पा सकती हैं।

Eye Makeup By Kajal Pencil

काजल से लगाने से चेहरे पर अलग ही निखार देखने को मिलता है। काजल को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है। आप काजल को लाइनर की तरह भी लगा सकती हैं। काजल लगाकर आप प्रोफेशनल लुक पा सकती हैं। चलिए जानते है काजल लगाने के अलग अलग ट्रिक।

बोल्ड लाइन

बोल्ड लाइन

आंखों में खूबसूरत और बोल्ड लुक के लिए आप काजल पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते है। बोल्ड लाइन बनाने के लिए सबसे पहले आप काजल पेंसिल से अपर और लोअर क्रीजलाइन पर काजल की दो से तीन लेयर लगाएं। इसे पतल ना रखे। इसे लगाते समय कॉर्नर को ना छोडे, बोल्ड काजल लगाने से आंखो बहुत सुंदर लगेगी।

वीडियो कॉल के दौरान खूबसूरत और गॉर्जियस लुक के लिए ट्राई करें ये टिप्सवीडियो कॉल के दौरान खूबसूरत और गॉर्जियस लुक के लिए ट्राई करें ये टिप्स

पतला काजल

पतला काजल

आंखो पर पतला काजल बहुत ही सुंदर लगता हैं। अगर आपको मोटा काजल लगना पसंद नहीं है तो आप पतला काजल लगा सकते हैं। पतला काजल लगाने के लिए काजल पेंसिल से क्रीज लाइन पर एक ही लेयर लगाएं। पतला काजल लगाकर लाइट पिंक लिपस्टिक लगाएं।

खूबसूरत लिप्स के लिए ऐसे बनाएं स्टेप बाइ स्टेप क्यूटपिड्स बोखूबसूरत लिप्स के लिए ऐसे बनाएं स्टेप बाइ स्टेप क्यूटपिड्स बो

ब्लैक और व्हाइट लुक

ब्लैक और व्हाइट लुक

अगर आप अपने चेहरे पर नया लुक देना चाहती है तो आप ब्लैक एंड व्हाइट काजल लगा सकती हैं। ब्लैक और व्हाइट काजल लगाने के लिए आंखों की आउटर क्रीज लाइन पर ब्लैक काजल लगाएं। उनके बाद इनर क्रीज लाइन पर व्हाइट काजल लगाएं। पहली बार में ये लुक आपको पसंद ना आएं। आप इस लुक को दो तीन बार ट्राई करें,

मास्क ने खत्म किया लिपस्टिक का जादू, लड़कियों में आईमेकअप का बढ़ा क्रेजमास्क ने खत्म किया लिपस्टिक का जादू, लड़कियों में आईमेकअप का बढ़ा क्रेज

विंग्ड आई लुक

विंग्ड आई लुक

आप नए लुक के लिए काजल पेंसिल से विंग्ड आई लुक भी बना सकती हैं। विंग्ड आई लुक से आपको लुक कमाल का लग सकता है। विंग्ड आई लुक बनाने के लिए काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें. अपनी आंखों पर काजल लगाएं। काजल लगाते हुए आंखों के कोने से काजल सीधा लगाए, इसके बाद इसे स्मज कर लें। इससे आपको ड्रामैटिक लुक देखने को मिलेगा।

काइली जेनर की तरह फुलर लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्सकाइली जेनर की तरह फुलर लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स

लाइनर

लाइनर

काजल पेंसिल का इस्तेमाल लाइनर की तरह भी किया जा सकता है। काजल पेंसिल को लाइनर की तरह आंखों के ऊपर लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं। पेंसिल से लाइनर लगाना बहुत ही आसान होता है।

5 मिनट में झटपट मेकअप टिप्स, आलसी लड़कियों के लिए है एकदम परफेक्ट5 मिनट में झटपट मेकअप टिप्स, आलसी लड़कियों के लिए है एकदम परफेक्ट

स्मोकि आई मेकअप

स्मोकि आई मेकअप

मेकअप फैशन की बात करें तो स्मोकि आईमेकअप की काफी ट्रेंड में चल रहा हैं। काजल से पेंसिल से भी स्मोकि आईमेकअप किया जा सकता है। अगर आपके डार्क सर्कल है तो आप स्मोकि आईमेकअप करने से पहले अपने आंखों के डार्क सर्कल को कंसीलर और फाउंडेशन की मदद से छिपा लें। इससे स्मोकि आईमेकअप निखकर आता है। स्मोकि आई मेकअप करने के लिए आंखों की क्रीज लाइन पर अच्छे काजल लगाएं। इसके बाद आंखे ऊपर काजल लगाएं। ब्रश की मदद से काजल को आंखो पर फैला लें। इससे आपको स्मोकि आईमेकअप लुक मिलेगा।

आपके फेस कट के लिए परफेक्ट है ये नोज रिंग, दिखें खूबसूरतआपके फेस कट के लिए परफेक्ट है ये नोज रिंग, दिखें खूबसूरत

English summary

You Can Try Different Types Eye Makeup Look By Kajal Pencil

Here We Are Talking About Eye Makeup, Different Type Eye Makeup Look With Single Kajal Pencil. Read More.
Desktop Bottom Promotion