For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेकअप के प्रयोग से ऐसे छुपाएं मुंहासों के दाग-धब्‍बे

By Staff
|

मेकअप करने के इस्‍तेमाल सबसे ज्‍यादा सुंदर दिखने के लिए किया जाता है लेकिन अगर किसी के चेहरे पर दाग या धब्‍बे होते हैं तो वो भी मेकअप करके इसे छुपा सकता है।

जी हां, हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लाएं जिनकी मदद से आप आसानी से मेकअप की मदद से दाग और धब्‍बों को छुपा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको स्‍कार या दाग छुपाने के लिए मेकअप प्रोडक्‍ट को सही क्रम में एप्‍लाई करना बताएंगे। अगर आप इस सिक्‍वेंस को फॉलो करेंगे तो आप मुहांसे के दाग भी छुपा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसें -

 How To Cover Acne Spots Using Makeup

करेक्‍ट: रेड पिम्‍पल को छुपाने के लिए ग्रीन करेक्‍टकर का इस्‍तेमाल करें, और अगर पिम्‍पल ब्राउन है तो आप पिंक-बेसस्‍ड करेक्‍टर का इस्‍तेमाल करें।

foundation

बेस: चेहरे पर बेस को इस्‍तेमाल सोच-समझकर करें। आप बेस मेकअप के रूप में प्राइमर और फाउंडेशन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। घर पर खुद बनाएं फाउंडेशन और दिखें खूबसूरत
conceler

कन्‍सील: कन्‍सील को उंगली की मदद से चेहरे पर एप्‍लाई करें। इससे दाग छुप जाएंगे और आपका चेहरा निखरकर सामने आ जाएगा।

मेकअप टिप्‍स: ब्‍लश लगाते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें मेकअप टिप्‍स: ब्‍लश लगाते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

ब्‍लेंड: कंसीलर को ब्‍लेंड करके आप मोशन फॉम में लगाएं और इसे रब न करें। इसके ऊपर आप फाउंडेशन को लगाएं। इससे चेहरे के दाग आसानी से छुपाएं जा सकते हैं।

powder

पाउडर: जब आप सभी मेकअप प्रोडक्‍ट को लगा चुकी हों, तो सबसे अंत में पाउडर को लगाएं। इससे आपके चेहरे पर मेकअप टिका रहेगा और आपके फेस पर ग्‍लो भी आ जाएगा।

इतने सरल तरीकों से आप आसानी से चेहरे के स्‍पॉट को छुपा सकती हैं।

English summary

How To Cover Acne Spots Using Makeup

Here are tips on how to hide acne and pimple marks with makeup.
Desktop Bottom Promotion