For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

30 की उम्र के बाद जवां दिखने के लिए लड़कों के लिए स्किन केयर जरुरी, ना करें ये काम

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखती है लेकिन पुरुष अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखते है जिसकी वजह से उनकी स्किन को काफी नुकसान होता हैं। बता दें कि लड़को को भी लड़कियों की तरह अपनी स्किन की केयर करना जरुरी होता हैं।

man

बता दें कि 30 उम्र के बाद लड़को की त्वचा का ध्यान रखना जरुरी होता है क्योंकि इस उम्र में झुर्रिया आना, रंगत का फीका पड़ना शुरु हो जाता हैं। ऐसे में जवां दिखने के लिए लड़को को भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होगा। चलिए जानते है कि कैसे 30 की उम्र में कैसे स्किन का ख्याल रखा जा सकता है।

स्क्रब

स्क्रब

लड़को स्किन लड़कियों की तुलना में ज्यादा ऑयली और रफ होती हैं। ऐसे में स्किन को कोमल बनाने के लिए स्क्रब करना बहुत जरुरी होता हैं। स्क्रब करने से स्किन की डेड स्किन बाहर निकल जाती हैं। ऐसे में हफ्ते में 2 बार स्क्रब करना चाहिए। स्क्रब करने से स्किन ग्लोइंग बनी रहती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप हफ्ते में 3 बार स्क्रब कर सकते हैं।

पिम्‍पल होने पर कैसे करें शेव?, शेविंग के वक्‍त रखें इन बातों का विशेष ख्‍यालपिम्‍पल होने पर कैसे करें शेव?, शेविंग के वक्‍त रखें इन बातों का विशेष ख्‍याल

टोनर का इस्तेमाल

टोनर का इस्तेमाल

टोनर का इस्तेमाल अक्सर लड़कियां करती है ताकि चेहरे से सारे दाग धब्बे कम हो जाए। वहीं कई लड़को के चेहरे पर भी दाने हो जाते है जिसको लेकर लड़के काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपने दानों को लेकर परेशान है तो टोनर आपके के लिए बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट है। टोनर का इस्तेमाल रात को सोने से पहले स्किन पर लगाया जाता है, वहीं सुबह भी एक बार चेहरे पर टोनर लगा सकते हैं। ऐसा करने से 15 दिन में दाग धब्बे कम हो जाएंगे। टोनर के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी दूर हो जाएगी।

अकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियांअकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियां

हेल्दी लाइफस्टाइल

हेल्दी लाइफस्टाइल

हमारी लाइफस्टाइल का हमारे स्किन पर काफी प्रभाव पड़ता हैं। बिजी लाइफस्टाइल का हमारे खान पान पर काफी असर पड़ता है। बाहर का खाना खाने की वजह अपनी स्किन डल हो जाती हैं। चेहरा का निखार कम हो जाता हैं। वहीं बिजी लाइफस्टाइल की वजह से समय पर नींद ना लेने की वजह से चेहरा थका थका लगता है। ऐसे में लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव की जरुरत है टाइम पर सोना और हेल्दी डाइट लेने से स्किन खिली खिली हो सकती हैं।

क्‍या आपको क्‍लीन शेव रहना पसंद है, तो जानें रोजाना शेविंग करने के नुकसानक्‍या आपको क्‍लीन शेव रहना पसंद है, तो जानें रोजाना शेविंग करने के नुकसान

पानी

पानी

लड़को को भी लड़कियो की तरह अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। ज्यादा पानी पीने से स्किन ग्लोइंग बनी रहती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। साथ चेहरे पर दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं।

घर पर ही तैयार करें बियर्ड ऑयल और पाएं घनी-काली रौबदार दाढ़ीघर पर ही तैयार करें बियर्ड ऑयल और पाएं घनी-काली रौबदार दाढ़ी

बहन या पत्नी के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें

बहन या पत्नी के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें

कुछ लड़के अपनी बहन और पत्नी के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। बता दें कि लड़कियों की स्किन काफी कोमल होती है ऐसे में लड़किय के मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर खास फर्क नहीं आएगा। वहीं लड़को को अपनी स्किन के अनुसार ही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लड़को की ऑयली स्किन होती है तो कुछ लड़को की ड्राई स्किन होती है, ऐसे में अपनी स्किन के हिसाब से ही क्रीम लेना चाहिए।

चाहिए विराट कोहली जैसी बियर्ड, तो अजमाएं ये घरेलू नुस्‍खेंचाहिए विराट कोहली जैसी बियर्ड, तो अजमाएं ये घरेलू नुस्‍खें

English summary

Skin Care Tips For Men After 30 Age

here is skin care tips for man at age of 30, read on.
Desktop Bottom Promotion