For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑयली त्‍वचा पर लगाएं ये फेस पैक

|

face pack
हमारी त्‍वचा में ऑयल ग्‍लैंड होता है जो प्राकृतिक रुप से त्‍वचा को नमी प्रदान करने के लिए तेल प्रड्यूस करता है। पर जब यह ग्रंथी हाइपर एक्‍टिव हो जाती है तो इससे ज्‍यादा मात्रा में तेल निकलने लगता है जिससे चेहरा ऑयली हो जाता है। ऑयली स्‍किन दूसरी त्‍वचा के मुकाबले काफी संवेदनशील होती है जिसकी देखभाल करने की बहुत जरुरत होती है। मुंह पर ज्‍यादा तेल होने से त्‍वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे उन में गंदगी भर जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बताएगें जिसको बना कर लगाने से ऑयली त्‍वचा से छुटकारा पाया जा सकता है।

ऐसे तैयार करें फेस पैक-

1.स्‍ट्राबेरी-दही: एक कटोरे में साफ और पकी हुई स्‍ट्राबेरी लें और उसे कूंट लें। इसके बाद इसमें एक चम्‍मच ताजी दही मिलाएं और दोनों को पेस्‍ट बना लें। इसको चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और सूखने के बाद हल्‍के गरम पानी से धो लें। यह फेस पैक आपकी डेड स्‍किन को निकालेगा और चेहरे को चमकदार बना देगा।

2.अंडा-शहद: एक कटोरे में 1 अंडे की जर्दी, 1 चम्‍मच दही, 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच चीनी को एक मिक्‍सर में अच्‍छे से मिला कर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपनी त्‍वचा पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो इसे हल्‍के गरम पानी से पोंछ लें।

3.ओटमील-शहद: ओटमील और शहद का मास्‍क ऑयली स्‍किन के काफी लाभप्रद होता है। ओटमील, शहद और नींबू का रस मिला कर पेस्‍ट तैयार करें और अपनी आंखों के किनारे छोडते हुए इसे लगा लें। इस मास्‍क को चेहरे पर 10 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर गरम पानी से चेहरा धोलें। इस हनी मास्‍क को दिन में एक दिन लगाएं या फिर जब भी आपको अपने चेहरे को ऑयल फ्री करना हो तब लगाएं।

4.टमाटर मास्‍क: इसको मास्‍क को लगाने से चेहरा टाइट होगा और तेल साफ होगा। एक मध्‍य आकार का टमाटर लें और उसे पीस लें। उसमें नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं। बस आंखों के आस पास के किनारों को छोड दें। इस पैक को 10 मिनट तक लगा रहने के बाद पानी से धो लें।

English summary

Face Pack for Oily Skin | Beauty Tips | Skin Care | ऑयली स्‍किन | फेस पैक | सौंदर्य | त्‍वचा की देखभाल

Oily Skin is very sensitive. so, its demands much proper care. For that we are telling you some face mask...
Story first published: Monday, April 16, 2012, 13:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion