For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के ब्राउन स्पॉट से निजात पाने के घरेलू उपाय

By Super
|
Brown Spot's Home Remedies |चेहरे से भूरे धब्बें दूर करने के आसान उपाय| Boldsky

अकसर चेहरे, हाथ और कंधे पर सन स्पॉट और झाई जैसे डार्क स्पॉट उभर आते हैं। इनमें से ब्राउन स्पॉट का चेहरे पर उभरना किसी भी महिला की खूबसूरती को प्रभावित कर सकता है। हालांकि ब्राउन स्पॉट से छुटकारा पाने में काफी समय बरबाद करना पड़ता है, पर यह मुश्किल बिल्कुल भी नहीं है।

आइए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय और स्किन केयर टिप्स, जिससे आप चेहरे के ब्राउन स्पॉट और काले धब्बे से प्राकृतिक रूप से छुटकारा पा सकते हैं। प्याज, सिरका और निंबू का रस वो घरेलू औषधी है, जिससे एज स्पॉट, लीवर स्पॉट, सन स्पॉट, झाई, पिग्मेंटेशन और चेहरे पर कालेपन से छुटकारा मिलता है।

 1. नींबू का रस

1. नींबू का रस

चेहरे पर होने वाले ब्राउन स्पॉट के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल नींबू का रस ब्राउन एज स्पॉट, झाई और फ्रेकल से निजात दिलाने के लिए सबसे अच्छा घरेलू औषधी है। आप रूई से इसे ब्राउन स्पॉट पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे डार्क स्पॉट धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगा। साथ ही ब्लैक स्किन का रंग भी प्राकृतिक रूप से हल्का होने लगेगा।

2. टमाटर का रस

2. टमाटर का रस

नींबू के रस और टमाटर के रस का मिश्रण हर दिन लगाने से भी चेहरे के दाग-धब्बे, डार्क स्किन, फ्रेकल और डार्क पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिलता है। चेहरे के ब्राउन स्पॉट को हटाने में यह काफी प्रभावी तरीके से काम करता है।

3.प्‍याज का रस

3.प्‍याज का रस

एक चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर दाग-धब्बों पर 15 मिनट तक लगाएं। ब्राउन एज स्पॉट से जल्दी निजात दिलाने में यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।

4. दूध और क्रीम

4. दूध और क्रीम

चेहरे के ब्राउन स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए आप फटे हुए दूध, क्रीम और शहद का एक मास्क तैयार कर सकते हैं। इसे चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर में लगाएं। यह डार्क स्पॉट और ब्राउन एज स्पॉट से प्राकृतिक रूप से निजात दिलाने का एक प्रभावी जरिया है।

5. मूली

5. मूली

चेहरे के ब्राउन स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए मूली का रस भी एक बेहतरीन घरेलू उपचार है। अपने चेहरे से ब्राउन स्पॉट को प्राकृतिक रूप से हटाने के लिए हर दिन करीब 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं।

6. संतरा का रस

6. संतरा का रस

अजवायन के रस के साथ बराबर मात्र में नींबू के रस, करंट (लाल व काले रंग की बैरी) के रस और संतरा के रस को मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गले पर मौजूद ब्राउन स्पॉट पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा धो लें। ब्राउन स्पॉट, एज स्पॉट और फ्रेकल से छुटाकारा पाने का यह एक अच्छा घरेलू नुस्खा है।

7. पीला सरसों

7. पीला सरसों

डार्क स्पॉट से छुटकारा पाने का एक और प्रभावी तरीका यह है कि चेहरे पर पीले सरसों का लेप लगाएं। इसके लिए पीले सरसों को पीस लें और उसे दूध में मिलाकर फेसियल मास्क बनाएं। अब इसे चेहरे के ब्राउन स्पॉट पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक रहने दें।

8. स्ट्रॉबैरी और खुबानी

8. स्ट्रॉबैरी और खुबानी

स्ट्रॉबैरी और खुबानी को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे के डार्क और रेड स्पॉट पर लगाएं। ब्राउन स्पॉट, एज स्पॉट, लीवर स्पॉट और फ्रेकल से छुटकारा पाने का यह एक और बेहतरीन घरेलू उपाय है।

9. सैंडलवुड

9. सैंडलवुड

चेहरे, गले और हाथों के ब्राउन स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए घरेलू स्क्रब भी काफी फायदेमंद होता है। फेसियल स्क्रब बनाने के लिए लाल और सफेद सैंडलवुड का एक कप पाउडर, आधा कप ओट्मील और थोड़े से दूध व गुलाब जल को आपस में मिला लें। सप्ताह में तीन बार उस जगह पर स्क्रब करें, जहां पर स्पॉट है। धीरे-धीरे चेहरे, गले और हाथ का डार्क व ब्राउन स्पॉट हल्का पड़ने लगेगा।

10. बटरमिल्क

10. बटरमिल्क

ब्राउन स्पॉट और दूसरे तरह के दाग-धब्बों से निजात दिलाने में टमाटर का रस और बटरमिल्क का मिश्रण भी प्रभावी रूप से काम करता है। चार चम्मच बटरमिल्क में दो चम्मच टमाटर का रस लें। अब इसे अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। इसके इस्तेमाल से स्किन के ब्राउन स्पॉट और एज स्पॉट खत्म हो जाएंगे।

11. लहसुन

11. लहसुन

आप चाहें तो डार्क स्पॉट पर एक चम्मच प्याज के रस और एक चम्मच लहसुन के रस के मिश्रण को 15 मिनट तक लगा सकते हैं। ब्राउन स्पॉट को खत्म करने और दूसरे दाग-धब्बों को हल्का करने में यह मिश्रण प्रभावी ढंग से काम करता है।

12. आलू

12. आलू

कच्चे आलू का रस भी चेहरे के डार्क स्पॉट को प्राकृतिक तौर पर खत्म करता है। आलू के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 के लिए छोड़ दें।

13. एलोवेरा

13. एलोवेरा

अपने चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप एलोवेरा की भी मदद ले सकते हैं। ताजे एलोवेरा के रस को दिन में दो बार डार्क स्पॉट पर लगाएं। यह सिलसिला तब तक जारी रखें जब तक आपको परिणाम दिखाई न देने लगे। ब्राउन स्पॉट को हटाने में यह घरेलू नुस्खा काफी कारगर है।

14. सैंडलवुड पाउडर

14. सैंडलवुड पाउडर

चेहरे के डार्क स्पॉट, लीवर स्पॉट, सन स्पॉट और अन्य दूसरे दाग-धब्बे को हटाने में सैंडलवुड पाउडर और पानी का मिश्रण भी काफी असरकारी होता है।

15. विटामिन ई तेल

15. विटामिन ई तेल

डार्क स्पॉट से निजात पाने के लिए आप कुछ विटामिन ई तेल को भी चेहरे पर लगा सकते हैं। डार्क स्पॉट के रंग को हल्का करने के लिए विटामिन ई तेल से मसाज करें। यह नेचुरल ट्रीटमेंट चेहरे के कील-मुहांसे, एज स्पॉट, लीवर स्पॉट और ब्राउन स्पॉट को हटाने में काफी उपयोगी है।

16. सेब का सिरका

16. सेब का सिरका

सेब का सिरका पीएं। ब्राउन स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए यह भी एक अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए आप 2-2 चम्मच सेब के सिरके और शहद को एक ग्लास पानी में मिलाकर पीएं।

17. एलोवेरा का रस

17. एलोवेरा का रस

एक चौथाई कप दही में एक-एक चम्मच नींबू का रस, एलोवेरा का रस और सिरका मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसे चेहरे के ब्राउन स्पॉट पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे के ब्राउन स्पॉट और त्वचा के सन स्पॉट धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगेंगे।

18. पानी

18. पानी

ब्राउन स्पॉट, झाई और फ्रेकल के लिए पानी एक बेहतरीन प्राकृति औषधी है। हानिकारक टॉक्सिन को हटाने और स्किन में नमी रखने के लिए हर दिन करीब 6 से 8 ग्लास पानी पीएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।

19. स्किन को सूरज की रोशनी से बचाएं

19. स्किन को सूरज की रोशनी से बचाएं

ब्राउन स्पॉट का मुख्य कारण सूरज की अल्ट्रावाइलेट किरणों हैं। इसलिए बेहतर होगा कि अपने स्किन को सूरज की रोशनी से बचाएं। जब धूप काफी तेज हो तो बाहर निकलने से पहले संसक्रीन लोशन जरूर लगाएं।

ऐसे हटाएं चेहरे पर पड़े ब्राउन स्‍पॉट

इन घरेलू औषधियों का परिणाम अलग-अलग हो सकता है। पर अगर आप इसमें पर्याप्त समय देंगे तो बिना किसी साइड इफेक्ट के ब्राउन स्पॉट और एज स्पॉट खत्म हो जाएंगे। ये नेचुरल ट्रीटमेंट न सिर्फ दाग-धब्बों को हटाता है, बल्कि स्किन में निखार भी लाता है। अगर आप इन सभी घरेलू औषधियों के प्रयोग के बाद भी ब्राउन स्पॉट से जूझ रहें हैं, तो फिर बेहतर मार्गदर्शन के लिए आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें

English summary

Home Remedies to Get Rid of Brown Spots on Face

Dark spots such as sun spots and melasma appear on your face, hands and shoulders. Here are some amazing homemade remedies and skin care tips that will clear your brown spots on skin and dark patches on face naturally.
Story first published: Thursday, July 18, 2013, 17:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion