For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरा धोने के लिये करे इन पानी का प्रयोग

|

याद है आपको जब आपकी दादी मां आपको नारियल पानी के गुणों के बारे में बताया करती थीं? पर उस समय हमने उतना ध्‍यान नहीं दिया जितना हमें आप उसकी एहमियत समझ में आने लगी है।

चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्‍ती दिलाए आयुर्वेदिक उपचार

चेहरे पर बाजारू क्रीम और लोशन लगाने के बजाए अगर आप पानी, रोजव वॉटर, नारियल पानी या फिर नमक वाले पानी का प्रयोग करेंगी तो, आपका चेहरा कुछ ही दिनों में दमकने लगेगा।

जी हां, इन अलग-अलग तरह के पानी का प्रयोग कर के आपके चेहरे की रंगत काफी ज्‍यादा निखर सकती है। आइये जानते हैं कि आपके चेहरे के लिये किस तरह के तरल पदार्थ बेस्‍ट हैं।

ठंडा पानी

ठंडा पानी

एक मग में ठंडा पानी और उसमें 7-8 बर फ के टुकडे़ डाले। 3 मिनट के लिये रूके और फिर चेहरे को धोएं। इस तरह का पानी त्वचा के लिये अच्छा होता है तथा स्किन टोन भी निखारता है।

चावल का पानी

चावल का पानी

चावल को उबालने के बाद उसे छान कर किनारे रख दें। जब यह हल्का ठंडा हो जाए तब उससे चेहरे को धोएं। इस तरह का पानी त्वचा के बडे़ पोर्स को कम करता है और एक्ने तथा टैन को मिटाता है।

रोज वॉटर

रोज वॉटर

आप रोज वॉटर को फेशियल क्लीनर और टोनर की तरह उपयोग कर सकती हैं। यह चेहरे की गंदगी और ब्लैक स्‍पॉट को दूर करता है।

नमक वाला पानी

नमक वाला पानी

बहुत से लोगों को नहीं पता कि नमक मिला पानी चेहरे के घाव और दाग को ठीक कर सकता है। रेजर से शेव करने के बाद भी आप नमक वाले पानी का उपयोग कर सकती हैं। इससे जलन और घाव ठीक हो जाएगा।

मिंट वॉटर

मिंट वॉटर

मिंट वाला पानी चेहरे को ठंडक प्रदान करता है तथा उसका ग्लो बढाता है। इसलिये आपको इसे सुबह के वक्त इस्तमाल करना चाहिये।

नारियल पानी

नारियल पानी

नारियल पानी हर तरह की त्वचा संबन्धी समस्या खतम करता है। ताजे नारियल पानी से चेहरे को धोएं। हफ्ते भर में चेहरे की झुर्रिया दूर होने लगेंगी।

 खीरे का पानी

खीरे का पानी

खीरे का पानी चेहरे को टैनिंग तथा सूरज की खतरनाक यूवी रेज से बचाता है। इससे चेहरे को जरुर धोना चाहिये।

English summary

7 Types Of Water To Wash Your Face

Here are 7 best types of water for your skin. Take a look at them and try to wash your face using these ingredients.
Story first published: Saturday, July 11, 2015, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion