For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे को टोन और गोरा बनाने के लिये लगाएं दूध, दही और शहद

|

चेहरे को स्‍मूथ और लाइटनिंग टोन देने के लिये अब आपको पार्लर या फिर बाजारु क्रीम्‍स पर भरोसा करने की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीज़ें हैं जैसे, दूध, दही, नींबू या शहद आदि, तो आप उसका पूरा फायदा उठा सकती हैं।

चेहरे को बेदाग बनाना हो तो करवाएं कैमिकल पील फेशियल

जब चेहरा खुरदुरा, टैनिंग या दाग-धब्‍बों से भरा दिखने लगता है तो, अंदर का आत्‍मविश्‍वास जैसे डगमगा जाता है। पर वहीं अगर चेहरे पर बिना कोई पैसे और समय खर्च किये ही खूबसूरती बरकरार रखी जाए तो, कितना अच्‍छा होगा।

रातभर चेहरे पर ग्लो लाने के 6 सिंपल टिप्स

आइये जानते हैं नेचुरल होम रेमिडी से त्‍वचा का टोन किस तरह से निखारा जा सकता है।

दूध

दूध

दूध एक प्राकृतिक ब्‍लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे रेगुलर चेहरे पर लगाने से त्‍वचा के दाग और झाइयां दूर होते हैं। इससे टैनिंग मिटती है और चेहरे की स्‍किन टोन गोरी हो जाती है।

दही

दही

यह चेहरे पर एक हेल्‍दी ग्‍लो लाता है। यह त्‍वचा से डेड स्‍किन को निकालता है और स्‍किन टोन को गोरा बनाता है।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और गुलाबजल का पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ मिनट छोड़ दें और फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें।

एलो वेरा जैल

एलो वेरा जैल

यह चेहरे से डार्क पैच निकालता है। आप इसे सीधे चेहरे पर लगा सकती हैं।

संतरा

संतरा

इसे लगाने के लिये चुटकी भर हल्‍दी के साथ 2 चम्‍मच संतरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा स्‍मूथ हो जाएगा और स्‍किन टोन में भी निखार आएगा।

शहद

शहद

शहद त्‍वचा से टैनिंग और रंग के अंतर को खतम करता है। शहद, नींबू और हल्‍दी मिक्‍स कर के त्‍वचा पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे धो लें। इससे आपका चेहरा स्‍मूथ हो जाएगा और ग्‍लो भी आएगा।

पपीता

पपीता

पपीते में विटामिन ए होता है जो कि चेहरे का रंग हल्‍का करता है। थोड़ा सा पपीते का टुकड़ा ले कर उसमें नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। फिर जब यह सूख जाए तब चेहरे को धो लें।

English summary

7 Ways To Deal With Uneven Skin Tone

Here is a list of home remedies to treat uneven skin tone. Try it and know the difference.
Story first published: Saturday, August 29, 2015, 14:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion