For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब शेविंग क्रीम को घर पर ही बनाएं एैसे

By Lekhaka
|

अकसर पुरुषों को रोज़ ही शेविंग करनी पड़ती है इसलिए आपको अपने लिए ऑर्गेनिक और टॉक्सिन फ्री शेविंग क्रीम ही चुननी चाहिए।

इससे आपकी त्वचा अनेक हानिकारक रसायनों से बच जाती है। आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन मार्केट में आपको ऐसी कोई भी शेविंग क्रीम नहीं मिलेगी जिसमें कोई केमिकल ना हो।

आप चाहें तो घर पर ही प्राकृतिक चीज़ों से खुद अपनी शेविंग क्रीम बना सकते हैं। जिनसेंग, दालचीनी और मेथीदाने से बनी शेविंग क्रीम आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

 Here's How You Can Make Your Own Shaving Cream
Natural Shaving Cream for Beautiful LEGS, घर में बनाएं प्राकृतिक शेविंग क्रीम | DIY | BoldSky

तो चलिए आज हम आपको घर पर ही शेविंग क्रीम बनाने की 5 विधियों के बारे में बताने जा रहे हैं। घर पर प्राकृतिक चीज़ों से बनीं ये शेविंग क्रीम आपकी त्वचा का पूरा ख्याल रखेंगीं।

 सिट्रस ब्लास्ट

सिट्रस ब्लास्ट

क्या चाहिए :

  • एक कप शिया बटर
  • विटामिन ई के दौ कैप्सूल
  • एक कप ऑलिव ऑयल
  • दो चम्मच बेकिंग सोडा
  • सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
  • ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
  • कैसे बनाएं

    शिया बटर और ऑलिव ऑयल को एकसाथ पिघला लें और इसे हिलाएं। गैस बंद करके इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल और एसेंशियल ऑयल डालें। अब धीरे-धीरे इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। बोतल में भरकर इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें।

    गट्स और जिनसेंग

    गट्स और जिनसेंग

    क्या चाहिए :

    • एक कप शिया बटर
    • विटामिन ई के दौ कैप्सूल
    • एक कप मीठा बादाम का तेल
    • एक चम्मच जिनसेंग का पाउडर
    • दो चम्मच बेकिंग सोडा
    • कैसे बनाएं

      शिया बटर और बादाम के तेल को गैस पर रखकर पिघला लें और इन दोनों चीज़ों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें। इस मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें और इसे फ्लफी और क्रीमी बनाने के लिए इसमें बेकिंग सोड़ा मिलाएं। बोतल में भरकर इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें।

      पिसी हुई सौंफ

      पिसी हुई सौंफ

      क्या चाहिए

      • एक कप कोकोआ बटर
      • एक कप ऑलिव ऑयल
      • विटामिन ई के दौ कैप्सूल
      • एक चम्मच पिसी हुई सौंफ का पाउडर
      • दो चम्मच बेकिंग सोड़ा
      • कैसे बनाएं

        कोकोआ बटर और ऑलिव ऑयल को गैस पर रखकर पिघला लें और इन दोनों चीज़ों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें। इस मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें और इसे फ्लफी और क्रीमी बनाने के लिए इसमें बेकिंग सोड़ा मिलाएं। बोतल में भरकर इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें।

        दालचीनी

        दालचीनी

        क्या चाहिए

        • एक कप एलोवेरा जैल
        • एक कप कैस्टिल सोप (या कोई भी सोप बेस्‍ड ऑयल)
        • दो चम्मच मीठा बादाम का तेल
        • दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें और दो चम्मच दालचीनी पाउडर
        • कैसे बनाएं

          आधे कप पानी में सोप को घुलने के लिए रख दें। इसके घुलने के बाद इसमें एलोवेरा जैल और मीठा बादाम का तेल अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसमें दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें और दो चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। बोतल में भरकर इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें।

          मेथीदाना

          मेथीदाना

          क्या चाहिए

          • एक कप ऑर्गेनिक शैंपू
          • एक कप ऑर्गेनिक क्रीम कंडीश्नर
          • मेथीदाने का पाउडर (थोड़ा)
          • कैसे बनाएं

            शैंपू, कंडीश्नर और मेथीदाने पाउडर को एकसाथ मिक्स करें। इलेक्ट्रिक एगबीटर की सहायता से आप इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर सकते हैं।

            मर्दों के लिए ये 5 शेविंग क्रीम सबसे बढिया हैं। इनसे आपकी त्वचा कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और आप बड़े आराम से शेविंग कर पाएंगें।

English summary

Here's How You Can Make Your Own Shaving Cream

Check out for some amazing homemade shaving creams.
Story first published: Friday, July 28, 2017, 9:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion