For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बचे चावल से बनाएं चेहरे के लिये जादुई फेस मास्‍क

|

क्‍या आप जानती हैं कि पक हुए चावलों से हम चेहरे के लिये फेस पैक भी बना सकते हैं? जी हां, ऐसा करना बहुत ही आसान है और इससे चेहरे को काफी लाभ भी मिलता है।

हमारे चेहरे पर पिंपल्‍स के कितने सारे दाग धब्‍बे हैं जो क्रीम लगाने के बाद भी नहीं जाते। ऐसे में अगर आप उन काले धब्‍बों को हटाना चाहती हैं तो चावल का यह फेस पैक जरुर बना कर लगाएं।

मूली फेस पैक जो रातों-रात चमका देगा आपका चेहरामूली फेस पैक जो रातों-रात चमका देगा आपका चेहरा

चावल के पानी में एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जिससे चेहरे को नमी मिलती है, बुढापे के निशान मिटते हैं, सूजन कम होती है और दाग धब्‍बे गायब होते हैं।

तो अगर आपको दस साल जवां दिखने का शौक है तो, इस विधि को हफ्ते में एक बार जरुर अपनाएं। आइये जानते हैं राइस फेस पैक बनाने की विधि, जिससे आप झुरियों का सफाया कर अपनी त्‍वचा को हर वक्‍त चमकदार बनाए रख सकती।

Rice Face Packs For A Fair And Glowing Skin
Rice Starch Benefits for hair and skin |चावल के माढ़ से पाऐं खूबसूरती | Boldsky

सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 3 बड़ा चम्मच चावल
  • 1 बड़ा चम्मच दूध

पैक बनाने की विधि-

  • सबसे पहले, एक कटोरे में चावल लें और इसमें पानी डालें।
  • इसे उबाल लें और जब यह उबलने लगे तो इसे 3 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • चावल को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें।
  • अब उबले हुए चावल में शहद और गर्म दूध मिलाएं।
  • चावल को इतनी अच्‍छी तरह से मिला लें जब तक कि यह पेस्‍ट ना बन जाए।
  • अपने साफ चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं।
  • इस पेस्‍ट का चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में इसे सादे पानी से धो लें।

English summary

Rice Face Packs For A Fair And Glowing Skin

Take a look at these rice face packs that you could use for your daily beauty routine.
Story first published: Saturday, October 7, 2017, 10:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion