For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डार्क सर्कल हटाने के लिये महंगी क्रीम छोड़िये, लगाइये ऐसे Rosewater

|

लगातार बढ़ते प्रदूषण और तनाव के कारण हमारी स्किन को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिनमे से सबसे मेन है डार्क सर्कल्स की समस्या, डार्क सर्कल्स की समस्या होने पर आँखों के चारो तरफ काले घेरे आ जाते है जो देखने में बहुत ही ख़राब लगते है। लड़कियां इस डार्क सर्कल्स की समस्या को लेकर बहुत परेशान रहती है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल्स की समयसा से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती है। गुलाब जल गुलाब की पंखुडियो से बना खुशबूदार जल है।

7 Ways To Use Rosewater To Lighten Under-Eye Circles in hindi

गुलाब जल का उपयोग करके आप अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकते है। बाजार में मिलने वाली क्रीम या ने कोई उत्पांदन कारगर तो होते हैं लेकिन कुछ समय के लिए। इनका प्रयोग बंद कर देंगे तो इनका असर भी बंद हो जाएगा। गुलाब जल प्रकृति है और यह डार्क सर्किल कोठीक करने में बहुत कारगर है। आइये जानते हैं इसके इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।

1. गुलाब जल आखों को आराम देता है

1. गुलाब जल आखों को आराम देता है

गुलाब जल अपने आप में एक दवा है। इसका आप किसी भी वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर चाहे आप कहीं बाहर ही क्यों ना हो।

इस्तेमाल करने की विधि

  • अपने चहरे को धोये
  • फिर गुलाब जल में कॉटन बॉल्स को भिगोएं
  • अब इसे अपनी आँखों पर रखें
  • सूखने के बाद इस पर मॉइस्चराइज़र लगाएं
  • 2. गुलाब जल और खीरे का रस

    2. गुलाब जल और खीरे का रस

    खीरे में एंटीऑक्सीडैंट और सिलिका के गुण होने के कारण यह चेहरे को ठंडक प्रदान करता है। खीरे के स्लाइस को अांखों के नीचे 20 मिनट तक रखने से काले घेरे और सूजन ठीक हो जाती है।

    इस्तेमाल करने की विधि

    • एक खीरे को छील कर काट लें
    • अब इसे अच्छे से पीस लें
    • इस मिश्रण में 1 चम्मच गुलाब जल और खीरे का रस मिलाएं
    • अब इसे आँखों के नीचे लगाएं
    • 15 मिनट के बाद, हटा दें
    • 3. गुलाब जल और खीरे के स्लाइस

      3. गुलाब जल और खीरे के स्लाइस

      अगर आपके पास ब्लेंडर नहीं है तो कोई बात नहीं आप खेरे के स्लाइस भी अपनी आखों पर लगा सकती हैं। इससे भी आपको डार्क सर्किल छुटकारा मिल जाएगा।

      • इसके लिए खीरे के स्लाइस करें और एक जार में गुलाब जल डाल कर रेफ्रिजरेटर में रखें
      • इसे 30 मिनट तक रखें फिर उसमें से दो स्लाइस निकाल कर अपनी आँखों पर रखें।
      • इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
      • 4. गुलाब जल और आलू का रस

        4. गुलाब जल और आलू का रस

        आलू का रस भी त्वचा के दाग और काले रंग को हल्का करने में मददगार होता है। यही नहीं इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है जो डार्क सर्किल को ठीक करने में मदद करता है।

        इस्तेमाल करने की विधि

        • एक आलू को छील लें
        • अब इसे ब्लेंडर में पीस कर इसका रस निकाल लें
        • इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और अपने डार्क सर्किल पर लगाएं
        • इसे 15 मिनट के बाद धो दें
        • 5. गुलाब जल और ग्रीन टी

          5. गुलाब जल और ग्रीन टी

          ग्रीन टी बैग एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन से भरपूर होते हैं जिससे आँखों के नीचे डार्क सर्किल को हल्का करने में हेल्प मिलती है। ग्रीन टी में मौजूद टैनिन सूजन को भी कम करती है।

          इस्तेमाल करने की विधि

          • ग्रीन टी को गर्म पानी में उबालें और ठंडा होने के लिए रख दें
          • अब इसमें 1 कप गुलाब जल मिलाएं
          • फिर इसमें कॉटन बॉल्स को भिगोएं
          • अब इन कॉटन बॉल्स अपनी आखों पर रखें
          • 15 मिनट के बाद, आखें धो दें
          • और बचे हुए को रेफ्रिजरेटर रख दें।
          • 6. गुलाब जल और दूध

            6. गुलाब जल और दूध

            ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है। कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें। दूध में लैक्टिक एसिड होता है जिससे बारीक लाइन और झुर्रियां कम हो जाती है।

            इस्तेमाल करने की विधि

            • 1 चम्मच गुलाब को 1/2 चम्मच दूध मिलाएं
            • अब कॉटन की मदद से इसे डार्क सर्किल पर लगाएं
            • 15 मिनट के बाद, पानी से धो दें

English summary

7 Ways To Use Rosewater To Lighten Under-Eye Circles in hindi

Rosewater is thought to fight pigmentation and regenerate skin cells. Here are seven ways to use it for dark under-eye circles.
Story first published: Friday, January 19, 2018, 10:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion