For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ठंड में आपकी त्वचा भी हो जाती है लाल तो इन बातों का रखें ध्यान

|

सर्दियों के मौसम में त्वचा का लाल और शुष्क होना आम समस्या है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं त्वचा की नमी को छीन लेती है। जब आपकी त्वचा को पूर्ण रूप से हाइड्रेशन नहीं मिल पाता है तो त्वचा में ऐसे बदलाव दिखने लगते हैं और खासतौर पर ये समस्या तब बढ़ जाती है जब आपकी त्वचा सेंसेटिव हो।

त्वचा में आया लालपन इन्फ्लेम्शन की तरफ इशारा करता है। आपके त्वचा के लाल होने के पीछे दूसरे कारण भी हो सकते हैं, जैसे एंटी बैक्टीरियल साबुन, डिटर्जेंट या केमिकल युक्त साबुन।

Easy Ways to Fight Winter Redness

सर्दियों में त्वचा के लालपन को कम करने के लिए मार्किट में कई तरह के लोशन और क्रीम उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आपको इस मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है।

इस आर्टिकल में हम आपको बेहद आसान से टिप्स दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप सर्दियों में कर सकते हैं और त्वचा संबंधी परेशानी से बच सकते हैं।

मॉइशचराइज

मॉइशचराइज

ये पहला, ज़रूरी और सबसे बेसिक टिप है जिसे आपको फॉलो करना चाहिए। त्वचा पर दिखने वाला लालपन ये इशारा करता है कि आपकी स्किन डीहाईड्रेटेड है और उसे हाईड्रेशन की सख्त ज़रूरत है। त्वचा के लाल हो जाने की वजह से उस जगह पर निशान या धब्बा भी बन सकता है। आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मॉइशचराइजर चुन सकते हैं और त्वचा को लाल होने से बचाने के लिए आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Most Read:एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो जल्दी बढ़ेंगे बालMost Read:एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो जल्दी बढ़ेंगे बाल

Winter Beauty Hacks: सर्दियों में अपनाएं मेकअप के ये आसान ब्यूटी हैक्स | Boldsky
त्वचा की सौम्य तरीके से केयर करें

त्वचा की सौम्य तरीके से केयर करें

आपको इस मौसम में त्वचा का थोड़ा बेहतर और सौम्य तरीके से ख्याल रखना होगा। आपकी त्वचा पहले ही सेंसेटिव स्थिति में पहुंच गयी है इसलिए उसपर आप ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करेंगे तो वो डैमेज और खुजली को बढ़ा देगा। आपको रोज़ाना अपनी त्वचा को साफ़ करने की ज़रूरत है लेकिन ये काम सतर्क होकर करें। त्वचा को ज़्यादा ना रगड़ें। सौम्य तरीका अपनाएं और त्वचा को सुखाने के लिए मुलायम तौलिए का प्रयोग करें।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

चाहे सर्दी हो या नहीं, सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर मौसम में करना चाहिए। ये त्वचा पर एक प्रोटेक्शन की परत चढ़ाता है। आपकी त्वचा सेंसिटिव है और आपको उसे और नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। सूरज की रौशनी में सीधे निकलने पर यूवी किरणें आपकी त्वचा पर अटैक करती है, इस वजह से आप जब भी घर से बाहर निकलें सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करें।

Most Read:आपके बॉयफ्रेंड की दिलचस्पी आपकी सहेली में तो नहीं!Most Read:आपके बॉयफ्रेंड की दिलचस्पी आपकी सहेली में तो नहीं!

अपनी डाइट का रखें ख्याल

अपनी डाइट का रखें ख्याल

बाहर से त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ ये भी ज़रूरी है कि आप अंदर से भी हेल्दी हों। ऐसा माना जाता है कि इस मौसम के दौरान आपका इम्युनिटी लेवल नीचे गिर जाता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि आप अपना खानपान सही रखें। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाना इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप अपनी त्वचा को बेहतर बनाने के लिए गाजर, बेरीज़, चुकंदर आदि खा सकते हैं।

English summary

Easy Ways to Fight Winter Skin Redness

Dryness and redness are common skin problems that we all face during the winter. When your skin lacks hydration it makes your skin dry and red especially if your skin is super sensitive. Here are some tips to tackle redness of the skin.
Desktop Bottom Promotion