For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DIY: घर पर ऐसे करें ऑरेंज फेशियल, Summer में चेहरे र‍हेगा फ्रेश और हाइड्रेड..

|

Egg - Orange Peel Off Mask | DIY | घर पर बने पील ऑफ मास्क से निखारें त्वचा | Boldsky

संतरे का फल एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होने के साथ ही उनमें कुछ महत्वपूर्ण खनिजों और विटामिन भी होते है।
लेकिन क्‍या आप जानते है कि इन सबके अलावा संतरे के बहुत से स्‍वास्‍थय के फायदें होते हैं। क्‍या आप जानते है कि संतरे आपकी सौंदर्य को बढ़ाने में मदद करता है। जी हां आपने जो पढ़ा, वो बिल्‍कुल सही पढ़ा है। संतरे के फलों से बनें फेस मास्‍क और फेसपैक से यंग और ब्‍यूटीफूल स्किन पाई जा सकती है।

यदि आपको ग्‍लोइंग और टाइट स्‍किन चाहिये तो आप संतरे का फेस पैक प्रयोग कर सकती हैं। संतरा फेस पैक के रूप में उपयोग किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि किस तरह संतरे से फेशियल किया जा सकता है।

चिंता करने की बात नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑरेंज फेशियल के स्‍टेप बाय स्‍टेप बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर पर ही फेशियल लेकर चमकदार त्‍वचा पा सकती है।

स्‍टेप 1 : क्‍लीजिंग

स्‍टेप 1 : क्‍लीजिंग

क्‍लीजिंग, फेशियल का पहला स्‍टेप होता है। ये चेहरे से गंदगी हटाने के अलावा चेहरे पर जमे हुए तेल और अनचाही अशुद्धियों को हटाता है। ये मिलकर स्किन को साफ सुथरा बनाते है।

सामग्री:

  • एक टेबल स्‍पून संतरे का छिलका
  • 2 से 3 टीस्‍पून दूध
  • कैसे लगाएं

    एक‍ चम्‍मच संतरे के छिलकों के पाउडर में 2 से 3 टेबल स्‍पून दूध मिलाएं। अब इसे मिलाकर चेहरे पर अच्‍छे लगाए और हल्‍के हाथों से मसाज करें। 2 मिनट के बाद इसे सामान्‍य पानी से धो लें। अब आपके फेशियल का पहला स्‍टेप पूरा हो गया।

    स्‍टेप 2: स्‍कब्रिंग

    स्‍टेप 2: स्‍कब्रिंग

    क्‍लीजिंग के बाद अब दूसरा स्‍टेप है स्‍कब्रिंग। स्‍कब्रिंग आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्‍स को हटाकर पूरे चेहरे को चमकदार और स्‍वस्‍थ दिखाता है।

    सामग्री:

    • 2 टेबल स्‍पून नारियल का तेल
    • 1 बड़ा चम्मच दानेदार चीनी
    • कुछ बूंदे ऑरेंज एसेंशियल तेल की
    • कैसे करे?

      एक कटोरी में, एक चम्मच दानेदार चीनी और कुछ बूंदे ऑरेंज एसेंशियल तेल की मिलाएं। अब इसमें 2 टेबल स्‍पून नारियल का तेल डालें, अब इस मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं। अब हल्‍के हाथों से इस मिश्रण का स्‍क्रब तैयार कर लें। और इसे चेहरे 5 से 6 मिनट तक अच्‍छे से हल्‍क‍े हाथों से रगड़े। यह प्रक्रिया आपके शरीर से मृत कोशिकाओं को हटाकर मुलायम और चमकदार बनाएगा। पांच मिनट के बाद इसे सामान्‍य पानी से धो लें।

      स्‍टेप 3- फेस मास्‍क

      स्‍टेप 3- फेस मास्‍क

      हां, आप एक ग्‍लोइंग और चमकदार चेहरे से सिर्फ एक कदम दूर है। फेसमास्‍क फेशियल के दौरान सबसे जरुरी स्‍टेप है। फेसमास्‍क आपके चेहरे को हाइड्रेड बनाने के साथ ही आपके चेहरे को पहले से बेहतर बनाता है। यहां कुछ ऑरेंज बेस्‍ड फेसमास्‍क के बारे में बता रहे है।

       संतरे का छिलका और दही:

      संतरे का छिलका और दही:

      सामग्री:

      • एक टेबल स्‍पून ऑरेज पील या संतरे का छिलका
      • एक चम्‍मच दही
      • संतरे के छिलके को पहले सुखा कर पीस लीजिये और इसे 1 चम्‍मच दही और आधे चम्‍मच संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मिला कर लगा लें और जब सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें। इसमें नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है। ब्‍लैकहेड और एक्‍ने की समस्‍या हल हो जाती है।

        हल्‍दी और संतरे के छिलके का फेसपैक

        हल्‍दी और संतरे के छिलके का फेसपैक

        सामग्री:

        • एक टेबल स्‍पून ऑरेज पील या संतरे का छिलका
        • एक चुटकी हल्‍दी
        • एक टेबल स्‍पून गुलाबजल
        • कैसे करें?

          एक कटोरी में ऑरेज पील या संतरे के छिलके में एक चुटकी हल्‍दी डालकर उसमें गुलाबजल मिलाएं। अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट के डाल दें। 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

          संतरे का छिलका और ओट

          संतरे का छिलका और ओट

          सामग्री:

          • एक टेबल स्‍पून ऑरेज पील या संतरे का छिलका
          • एक टी स्‍पून शहद
          • एक टेबल स्‍पून ओटमील पाउडर
          • कैसे करे?

            यदि चेहरे पर ब्‍लैकहेड , सन टैनिंग और झाइयां हैं तो संतरे का छिलके के पाउडर में ओट पाउडर और शहद मिला कर हफ्ते में दो बार स्‍क्रब कीजिये।

            एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेसपैक

            एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेसपैक

            यह पैक चेहरे से रेडनेस और सर्नबर्न को हटाकर चेहरे की रौनक और रंगत को बढ़ाता है।

            सामग्री:

            • 2 टेबल स्‍पून ऑरेंज पील पाउडर
            • 2 टेबल स्‍पून एलोवेरा जेल
            • कुछ बूंदे नींबू के रस की
            • कैसे बनाएं?

              फ्रेश ऐलोवेरा की पत्तियां लें और उनमें से जेल बाहर निकाल लें। अगर आपको फ्रेश ऐलोवरा नहीं मिलती है तो आप इसकी जगह रेडिमेड ऐलोवरा जेल भी ले सकती है। अब इसमें ऊपर बताई सारी सामग्री मिला लें और इस मास्‍क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। इसके सूखने से ठंडे पानी से मुंह धो लें।

English summary

Try Out This Orange Facial At Home

Oranges can be used in the form of masks and packs to gain a young and beautiful skin.
Desktop Bottom Promotion