For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुदीने के जूस में छिपे है कई ब्‍यूटी सीक्रेट, जानिए इस हर्ब के फायदे

|
Mint Juice Beauty Secrets | चेहरे और बालों के लिए पुदीने का जूस है इतना असरदार | Boldsky

पुदीने का इस्‍तेमाल हमारे घरों में खूब किया जाता है। खासकर चटनी बनाने में। इसके अलावा पेट खराब होने या जलन होने पर पुदीने से बना पानी या जूस भी पिया जाता है, इसमें मौजूद गुण आपके पेट के ल‍िए काफी लाभदायक होते है। इसमें मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और विटामिन सी जैसे कईं पोषक तत्वों शरीर को डिटॉक्‍स करने के अलावा ही हमें रिफ्रेश रखता है।

mint

ये तो हो गई सेहत की बात लेकिन शायद ही आपको ये बात मालूम होगी कि पुदीने का पानी हमारी त्वचा से लेकर बालों तक की कई समस्‍याओ को हल कर सकता है। पुदीना या मिंट एक ऐसा हर्ब है जो आपको तरोताजा रखने के साथ आपके सौंदर्य को भी निखारता है। आइए जानते है कि पुदीने के जूस के सौंदर्य लाभ:

स्‍ट्रेस करें दूर

स्‍ट्रेस करें दूर

पुदीने की पत्तियों को पानी में उबलाकर छान ले और इस प्रकार पुदीने का जो पानी बनता है वो बहुत फायदेमंद होता है। पुदीना एक हर्ब है जिसमें कईं गुण पाये जाते हैं। पुदीने और नींबू के मिश्रण में पैरों को डालकर रखने से भी स्‍ट्रेस खत्‍म होता है साथ ही ये शरीर को एनर्जेटिक रखता है और पुदीने में मौजूद एंटी बैक्‍टीरियल गुण पांव के सारे कीटाणुओं का खात्‍मा भी करते है।

गर्दन को करे साफ

गर्दन को करे साफ

अगर धूल गंदगी और मैल की वजह से आपकी गर्दन का रंग काला होता जा रहा है तो आपको अपनी गर्दन को चमकदार बनाने के ल‍िए पुदीने का पानी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। ये नेचुरल टोनर का काम करता है। पुदीने के पानी को कॉटन की मदद से गर्दन पर लगाएं और कुछ देर बाद धो दे, ऐसा तकरीबन दो हफ्ते करें। धीरे-धीरे आपको अपनी गर्दन के रंग में फर्क महसूस होने लगेगा।

ब्लैकहैड्स को करता है दूर-

ब्लैकहैड्स को करता है दूर-

धूल और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर ब्लैकहैड्स जमा हो जाती है। पुदीने के पानी में हल्दी और पुदीने की पत्तियां मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, इसे चेहरे पर लगाएं अब 15 मिनट के बाद इसे हल्‍के हाथों से रगड़ें, इससे ब्लैकहैड्स चेहरे से साफ हो जाएंगे।

स्कैल्प के इंफेक्‍शन को करें दूर

स्कैल्प के इंफेक्‍शन को करें दूर

अगर आपको स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन हो गया है तो आपको पुदीने के पानी को इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्‍टीरिया के गुण बालों के स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन को दूर स्कैल्प का ph मैंटेन करके रखता है। अगर आपकी स्‍कैल्‍प की त्‍वचा ऑयली है और आपको ड्रैंडफ की शिकायत है तो पुदीने के पानी हेयरवॉश करने से ये सारी समस्‍याओं को जड़ से ही खत्‍म कर देता है।

मुंहासों को करता है दूर-

मुंहासों को करता है दूर-

अगर आप मुंहासों की समस्‍या से परेशान है तो इसके लिए चेहरे पर पुदीने के पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर थोड़ी देर के लिए लगाएं और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो दे। ऐसा कुछ दिन तक करते रहें आपको चेहरे में फर्क नजर आएगां।

हेयरफॉल करेगा दूर

हेयरफॉल करेगा दूर

पुदीने में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाएं जाते है। अगर आप पुदीनें के पत्तों से बनने पानी से हेडवॉश करते हैं तो इससे आपके बाल खूबसूरत और मज़बूत बनेंगे। इसके अलावा ये आपके हेयर फॉल को भी कम करता है।

शरीर की दुर्गंध को करें दूर

शरीर की दुर्गंध को करें दूर

अगर आपके शरीर से अधिक मात्रा में पसीने की बदबू आती है तो आपको अपने नहाने के पानी में पुदीने की पत्तियों को डालकर नहाना चाहिए। नहाने के पानी में आधे घंटे पहले पुदीने की पत्तियां डाल दें फिर स्‍नान कर लें। इसके पत्तों में मौजूद खुश्‍बू से आपके शरीर की दुर्गंध तो दूर होगी साथ ही साथ आप पूरे दिन खुद को रिफ्रेश महसूस करेंगे।

English summary

Use Mint Juice For Your Skin And Hair

Mint (pudina) is a refreshing herb with a lovely fragrance and several beauty benefits. Loaded with menthol and antibacterial properties, it makes for a great moisturizer, cleanser, toner and astringent.
Story first published: Monday, November 12, 2018, 12:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion