For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रात को ये काम करने से त्वचा होती है जवां, बढ़ेगा ग्लो

By Shilpa Bhardwaj
|

चमकदार और निखरी स्किन हर महिला की चाहत होती है। महिलाएं अपनी चमकदार स्किन के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन कई बार ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद भी स्किन पर ग्लो देखने को नहीं मिलता है। त्वचा की देखभाल करने के लिए स्किन केयर बहुत जरुरी हैं।

skin care

इसलिए रात को सोने से पहले त्वचा की देखभाल करना चाहिए, क्योंकि रात को स्किन केयर करने से त्वचा की सारी समस्या दूर हो जाएगी, चलिए जानते हैं कि रात के समय स्किन का ध्यान कैसे रख सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल

कुछ लोग केमिकल का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करने के बदले आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से फेस पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। मसाज करने से कुछ दिनों बाद गोरी और निखरी त्वचा मिल जाएगी।

फेसवॉश का रोजाना करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपकी त्वचा को होगा खतरनाक नुकसानफेसवॉश का रोजाना करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपकी त्वचा को होगा खतरनाक नुकसान

नाइट क्रीम

नाइट क्रीम

चमकदार स्किन के लिए रात को सोने से पहले नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। नाइट क्रीम का इस्तेमाल स्किन की डलनेस और डेड स्किन को हटाने के लिए किया जाता हैं। वहीं जिन लोगों के दाग धब्बें है वह नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाइट क्रीम से ना केवल दाग धब्बे कम होते है बल्कि स्किन भी स्मूद होती हैं। रात को रोज नाइट क्रीम से लगाने से चेहरे की झुर्रिंया भी कम होती है।

इन घरेलू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से कर लें तौबा, ग्लो तो छोड़ो स्किन हो जाएगी खराबइन घरेलू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से कर लें तौबा, ग्लो तो छोड़ो स्किन हो जाएगी खराब

सीरम

सीरम

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे को मॉइश्चराइज करना बहुत जरुरी होता हैं। मॉइश्चराइजर से स्किन का रुखपान दूर हो जाता हैं। रात को सीरम के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग हो जाती हैं। आप सीरम की जगह घर पर पाया जाने वाला शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्किनकेयर में होने वाली सामान्य गलतियां, जिसकी वजह से आपकी त्वचा पड़ जाती है फिकीस्किनकेयर में होने वाली सामान्य गलतियां, जिसकी वजह से आपकी त्वचा पड़ जाती है फिकी

फेसवॉश

फेसवॉश

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। रात को फेसवॉश से चेहरा साफ करने से धूल मिट्टी और सारी गंदगी साफ हो जाती हैं। दिन भर हमारे चेहरे पर तेल जमा हो जाता है ऐसे में रात को चेहरा साफ करने से चेहरे पर जमा तेल साफ हो जाता हैं। रात को फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

शादी से एक रात पहले दुल्हन को नहीं करने चाहिए ये कामशादी से एक रात पहले दुल्हन को नहीं करने चाहिए ये काम

English summary

Do These Skin Care Tips At Night For Glowing Look

here we are talking about skin care at night , read on.
Desktop Bottom Promotion