For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की ग्लोइंग स्किन का राज है हर्बल प्रोडक्ट

|

बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी ग्लोइगं और बेदाग स्किन के लिए जानी जाती हैं। हंसिका आज अपना 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हंसिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की थी। हंसिका मोटवानी साउथ सिनेमा का जाना माना नाम है। हंसिका अपनी क्यूट स्माइल और खूबसूरती से फैंस के दिलों में राज करती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी फ्लॉलेस ब्यूटी का राज।

पानी

पानी

हंसिका ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खूब पानी पीती हैं। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए हंसिका कम से कम 10 से 11 गिलास पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। हंसिका पानी के अलावा नारियल पानी का भी सेवन करती हैं। नारियल पानी से बॉडी डिटॉक्स रहती हैं।

डायबिटीज को ही नहीं पिंपल और एक्ने को भी दूर भगाता है करेला, ग्लोइंग स्किन इस्तेमाल करें करेलाडायबिटीज को ही नहीं पिंपल और एक्ने को भी दूर भगाता है करेला, ग्लोइंग स्किन इस्तेमाल करें करेला

मसालेदार भोजन से दूर

मसालेदार भोजन से दूर

हंसिका क्लीन और बेदाग स्किन के लिए कम मसाले वाला भोजन का सेवन करती हैं। हंसिका को देसी घी में बना खाना पसंद है लेकिन वह ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाने का सेवन नहीं करती हैं। उबला और कम मसालेदार भोजन की वजह से उनके चेहरे पर पिंपल और एक्ने नहीं होते हैं।

काजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीकाकाजोल की ग्लोइंग स्किन की बेस्ट फ्रेंड है मॉइश्चराइजर, जानें मॉइश्चराइजर के फायदे और लगाने का सही तरीका

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

हंसिका अपनी फिटनेस को बनाएं रखने के लिए हेल्दी डाइट लेती हैं। हंसिका ब्रेकफास्ट में दूध पीती हैं या फिर फल खाती है। हंसिका दिनभर में 7 से 8 बार खाना खाती है लेकिन थोड़ा थोड़ा। लंच में हंसका सलाद या दही खाना पसंद करती हैं। हंसिका डिनर में बहुत ही हल्का खाना खाती हैं। हंसिका का कहना है कि डिनर हल्का करना चाहिए वहीं ब्रेकफास्ट हैवी होना चाहिए।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदेग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए खाली पेट खाएं गोंद कतीरा, जानें फायदे

हर्बल प्रोडक्ट

हर्बल प्रोडक्ट

हंसिका अपनी त्वचा की देखभाल के लिए हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।हंसिका केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचती हैं। हंसिका त्वचा की देखभाल के लिए हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह अपने चेहरे पर केमिकल नहीं लगाती है। हंसिका चेहरे पर होममेड चीजों का इस्तेमाल करती हैं।

मृणाल ठाकुर जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं हर्बल प्रोडक्ट, जानें ब्यूटी सीक्रेटमृणाल ठाकुर जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं हर्बल प्रोडक्ट, जानें ब्यूटी सीक्रेट

सोने से पहले मेकअप रिमूव

सोने से पहले मेकअप रिमूव

हंसिका मोटवानी रात को सोने से पहले अपना मेकअप जरुर रिमूव करती हैं। हंसिका रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करके चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगती हैं। वहीं हंसिका जब भी शूटिंग पर नहीं जाती है तो वह मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती है। हंसिका घर से बाहर जाने से पहले मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं।

बरसात के मौसम में दमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें गेंहू के आटे और कॉफी फेस मास्कबरसात के मौसम में दमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें गेंहू के आटे और कॉफी फेस मास्क

English summary

Hansika Motwani Reveals Her Beauty Secrets

Actress Hansika Motwani Reveals Her Beauty Secrets. Read On.
Desktop Bottom Promotion