For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में हेल्दी और जवां स्किन के लिए घर पर बनाएं बोटोक्स मास्क

|

30 की उम्र में चेहरे पर फाइन लाइंस नजर आने लगती है। चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने का मतलब है कि सूर्य की यूवी रेज और प्रदूषण आपकी स्किन को डैमेज कर रही है। धूल मिट्टी, मेकअप प्रोडक्टस चेहरे के पोर्स को क्लोग कर दते है।

Banana Botox Face Mask

अगर आप चेहरे की फाइन लाइन्स को कम करना चाहते है तो चेहरे पर बोटोक्स मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोटोस्क मास्क का इस्तेमाल कर चेहरे की फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। चलिए जानते है बोटोक्स मास्क बनाने का तरीका और फायदे।

बोटोक्स मास्क बनाने का तरीका

बोटोक्स मास्क बनाने का तरीका

एक पका हुआ केला, दो चम्मच दही, एक चम्मच शहद लें। केले को मैश कर लें या फिर इसे ब्लेंड कर लें। मैश किए हुए केले में दही और शहद मिला लें। ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर मास्क लगा लें। ब्रश की जगह आप अपनी उंगलियों से भी चेहरे पर मास्क लगा सकती हैं। 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे धो लें। इससे आपके स्किन के पोर्स कम जाएंगे।

गुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्टगुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट

केला के फायदे

केला के फायदे

केले को बोटोक्स नाम से जानते हैं। केले में एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है जो कि झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने चेहरे दाग धब्बे भी कम हो जाते है।

नेहा कक्कड़ अपनी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयलनेहा कक्कड़ अपनी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयल

दही के फायदे

दही के फायदे

दही में मौजूद लेक्टिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे की फाइन लाइन्स को रोकने में मदद करता है। दही में ब्लीचिंग गुण पाए जाते है जो कि त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। दही में पाए जाने वाले गुण स्किन को डैमेज करने से रोकता है।

फेस क्लींजर को धड़ल्ले से अगर करते हैं आप इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान- इसके हो सकते हैं ये खरतनाक नुकसानफेस क्लींजर को धड़ल्ले से अगर करते हैं आप इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान- इसके हो सकते हैं ये खरतनाक नुकसान

शहद के फायदे

शहद के फायदे

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए शहद बहुत ही मददगार है। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते है जो कि स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है। शहद का इस्तेमाल करने से स्किन की नमी बनी रहती है।

इन बातों का रखें ध्यान- अगर आपको केला नहीं पसंद है तो आप स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों में ग्लोइंग और चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें मैंगो बटर DIY फेस पैकगर्मियों में ग्लोइंग और चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें मैंगो बटर DIY फेस पैक

English summary

Homemade Banana Botox Face Mask For Glowing Skin

Summer Skin Care: Use DIY Homemade Banana Botox Face Mask For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion