For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तनाव लेने से स्किन पर पड़ता है बुरा असर, जानें हेल्दी स्किन टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

कई बार तनाव में रहने की वजह स्किन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। तनाव की वजह से शरीर में स्ट्रेस हार्मोन निकलता है जिससे त्वचा पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

Stress Can Damage

स्ट्रेस की वजह से चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है। चलिए जानते है स्किन केयर के टिप्स।

क्लींजिंग रुटीन

क्लींजिंग रुटीन

चेहरे की देखभाल करने के लिए स्किन क्लींजिंग बहुत जरुरी हैं। स्किन क्लींजिंग करने से चेहरे के सारे दाग धब्बे कम हो जाते है। क्लींजिंग करने के लिए आप मॉइश्चराइजर, स्क्रब और पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्लींजिंग करने के लिए सबसे पहले स्किन पर मॉश्चराइजर लगाएं। इसके बाद चेहरे पर स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद चेहरे पर पैक लगा लें। इससे आपके चेहरे के दाने कम हो जाएंगे।

बर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए काजल अग्रवाल करती हैं ये काम, जानें ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए काजल अग्रवाल करती हैं ये काम, जानें ब्यूटी सीक्रेट

ठंड़े पानी से नहाना

ठंड़े पानी से नहाना

तनाव की वजह से चेहरे पर झुर्रियां देखने को मिलती है। ठंड़े पानी से नहाने से शरीर शांत होता है, जिससे तनाव कम होता हैं। तनाव कम करने के लिए ठंड़े पानी से नहाना चाहिए। ठंडे पानी से नहाने से शरीर को राहत मिलती हैं।

बढ़ती उम्र के साथ जवां दिखने के लिए इन 5 एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमालबढ़ती उम्र के साथ जवां दिखने के लिए इन 5 एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

बर्फ का इस्तेमाल

बर्फ का इस्तेमाल

स्किन पर बर्फ लगाने से से भी तनाव में कमी आती है। स्किन पर बर्फ को सीधे सीधे नहीं लगना चाहिए। कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर आप बर्फ को अपनी स्किन पर लगाएं। तनाव को कम करने के लिए आप अपनी आंखों पर आइस पैक लगा सकते है।

खूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुनखूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुन

शीट मास्क

शीट मास्क

स्किन मास्क शीट तनाव को काफी कम करता है। तनाव में होने की वजह से स्किन पर सीबम का ज्यादा निकलता है जिसकी वजह से स्किन पर दाने और दाग धब्बे हो जाते है। इस दौरान आप स्किन पर शीट मास्क का इस्तेमाल करें। इससे तनाव कम होगा, इससे चेहरे पर दाने कम हो जाएंगे।

खूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुनखूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुन

English summary

How Stress Affects Your Skin and What to Do About It

Here We Are Talking About Skin Care, Stress Can Damage Your Skin Know Best Skin Care Routine During Stressful. Read On.
Desktop Bottom Promotion