For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रैवलिंग के दौरान 5 इन-फ्लाइट ब्यूटी टिप्स करें फॉलो, चमकते हुए निकलेंगे बाहर

|

जब आप लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो उस वक्त आप अपने चेहरे का सही तरह से खयाल नहीं पाते हैं। ट्रैवल आप प्लेन में कर रहे हो या ट्रेन में उस दौरान आपकी स्किन की जरूरते पूरी नहीं हो पाती, जिसकी वजह से स्किन डल और बेजान सी लगने लगती है। फिर इसके साथ ही सफर की थकान चेहरे पर साफ दिखाई देती है। लेकिन आप यहां बताई जा रही टिप्स को फॉलो करके अपनी स्किन को डल होने से बचा सकते हैं, इसके साथ ही ट्रैवलिंग की वजह से फेस पर आई थकावट को भी आप दूस कर सकेंगे। लगेगा ही नहीं की आप ट्रैवल करके आएं है, स्किन शाइन करती रहेगी, यात्रा के बावजूद भी।

आपने अपनी पसंदीदा सेलेब्रिटीज की तस्वीरों में तो देखा होगी की वो प्लेन में सफर के दौरान कितने कूल नजर आते हैं, लेकिन ऐसा आपके साथ नहीं होता है, इसके लिए आप भी उनके हैक्स अपना अपना ट्रैवल टाइम एजॉय कर सकते हैं। फिर फर्क नहीं पड़ता कि उड़ना कितनी लंबी है।

सफऱ के दौरान पैम्परिंग और ब्यूटी टिप्स फॉलो करें

सफऱ के दौरान पैम्परिंग और ब्यूटी टिप्स फॉलो करें

सफऱ के दौरान आपके पास कोई कोम नहीं होता, इसलिए आप अपने आप को आराम दें, इसके साथ ही आप अपने आपको डिटॉक्स करने के लिए बिजी भी रहें। एक गहराई से हाइड्रेटिंग स्किन मास्क लगाएं। ये फ्लाइट में महिलाओं का एक पसंदीदा काम है। इन-फ्लाइट पैम्परिंग और ब्यूटी टिप्स फॉलो करके आप चमकते हुए बाहर निकल सकें।

आई पैचेस या आई क्रीम लगाएं

आई पैचेस या आई क्रीम लगाएं

आप ने देखा कि सेलेब्रिटीज अक्सर यात्रा के दौरान आई पैचेस लगाए रहते हैं, वो इसलिए कि बहुत तनावग्रस्त, व्यस्त और थके हुए होने के कारण वो सफर के टाइम को यूज में लाने के लिए अपनी आंखो को आराम देते हैं। क्योंकि ये आई बैग्स को दूर करने में मदद करता है साथ ही थकान से आई सूजन को कम करता है।

क्लींजिंग वाइप्स से चेहरा साफ करें

क्लींजिंग वाइप्स से चेहरा साफ करें

अगर आप प्लेन में हो तो अपने स्किन को सांस लेने दे, उस पर हैवी मेकअप ना लादें। कुछ सेल्फी लें और हा्ं मेकअप को कुछ हल्के क्लींजिंग वाइप्स से हटा दें।

लिप बॉम

लिप बॉम

यात्रा के दौरान अपने होंठे को हाइड्रेड रखे, क्योंकि बाप-बार वॉशरूम जाने से बचने के लिए आप पानी पीना कम कर देते हैं। इससे पहले कि आपके होंठ फटने लगें आप लिप बाम लगाना कभी नहीं भूले।

माउथ वॉश

माउथ वॉश

इन-फ्लाइट स्नैक्स, फूड और ड्रींक्स के बाद टूथ ब्रश आपकी सांसों को तरोताजा कर देगा।

अपना खाना सावधानी से चुनें

अपना खाना सावधानी से चुनें

जब आप लंबी दूरी की उड़ान के बीच में हों और थकान महसूस कर रहे हो तो हैवी फूड चुनने की अधिक संभावना होती है, जो अनिवार्य रूप से आपको सुस्त और फूला हुआ महसूस कराता है। इसके बजाय, हेल्दी स्टफ का चयन करें जो अत्यधिक चिकना या नमकीन न हों। आपकी त्वचा आपको शुक्रिया कहेगी।

English summary

In-flight beauty tips to follow while traveling in Hindi

Whether you are traveling on a plane or in a train, the needs of your skin are not met during that time, due to which the skin starts to look dull and lifeless.
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 17:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion