For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन घरेलू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से कर लें तौबा, ग्लो तो छोड़ो स्किन हो जाएगी खराब

By Shilpa Bhardwaj
|

महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कहा जाता है कि घरेलू चीजों के इस्तेमाल से स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता हैं। दमकती और जवां स्किन के लिए लोग अक्सर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं।

skin care

लेकिन कई बार घरेलू चीजों से भी स्किन को काफी नुकसान हो जाता हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे घरेलू चीजों से स्किन को नुकसान होता हैं।

नींबू

नींबू

कहा जाता है कि घरेलू चीजों के इस्तेमाल करने से स्किन को कोई भी नुकसान नहीं होता हैं। लेकिन यह केवल एक मिथ है घरेलू चीजों के इस्तेमाल से भी स्किन को काफी नुकसान होता हैं। नींबू का इस्तेमाल महिलाएं अक्सर नेचुरल ब्लीच के तौर पर करती हैं। लेकिन नींबू को चेहरे पर सीधा लगाने से काफी नुकसान होता हैं। बता दें कि नींब चेहरे पर लगाने के बाद धूप में जाने से स्किन पर केमिकल रिएक्शन हो जाता है जिसकी वजह से स्किन को काफी नुकसान होता है।

फेसवॉश का रोजाना करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपकी त्वचा को होगा खतरनाक नुकसानफेसवॉश का रोजाना करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपकी त्वचा को होगा खतरनाक नुकसान

हल्दी

हल्दी

चमकदार स्किन के लिए अक्सर दादी हल्दी लगाने के लिए कहती हैं, लेकिन चेहरे पर ज्यादा हल्दी लगाना भी स्किन के खतरनाक साबित हो सकता है। हल्दी का प्रयोग स्किन को ग्लोंइग करने के लिए किया जाता हैं। हमारी स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती हैं। हल्दी के ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान हो सकता हैं। हल्दी की तासीर गर्म होती है ऐसे में गर्मियों में हल्दी का इस्तेमाल करना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं।

स्किनकेयर में होने वाली सामान्य गलतियां, जिसकी वजह से आपकी त्वचा पड़ जाती है फिकीस्किनकेयर में होने वाली सामान्य गलतियां, जिसकी वजह से आपकी त्वचा पड़ जाती है फिकी

चंदन

चंदन

स्किन के ग्लो के लिए काफी समय से चंदन का प्रयोग किया जाता है। चंदन के प्रयोग करने से स्किन पर ठंडक बनी रहती है। लेकिन चंदन में बहुत तेज महक होती है जो कि स्किन के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है।

शादी से एक रात पहले दुल्हन को नहीं करने चाहिए ये कामशादी से एक रात पहले दुल्हन को नहीं करने चाहिए ये काम

दरदरा नमक

दरदरा नमक

लोग केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने के बदले घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। घर पर स्क्रब करने के लिए अक्सर लोग दरदरा नमक का प्रयोग करते है, लेकिन यह स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित होता हैं। हमारी स्किन काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है। सॉफ्ट स्किन पर दरदरे नमक के प्रयोग करने से घाव होने का खतरा बना रहता है।

तब्बू की खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन का राज है दही, जानें ब्यूटी टिप्सतब्बू की खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन का राज है दही, जानें ब्यूटी टिप्स

English summary

Side Effects Of Home Remedies On Skin

Here is we are talking about skin care Side Effects Of Home Remedies On Skin, read on.
Story first published: Saturday, April 11, 2020, 20:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion