For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन प्रोटक्टर के रूप में शामिल करें ग्रीन टी सीडस सीरम, ये मिलेंगे फायदे

|

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है, और इसके लिए हम कई तरह के कॉस्मेटिक आइटम्स का यूज करते है। लेकिन जरूरी नहीं कि बाजार में मौजूद हर ब्यूटी प्रोडक्ट आपकी स्किन पर इंपेक्ट दिखाए। बल्कि कई बार तो पासा उल्टा भी पड़ने की संभावना रहती है। यानि जिन प्रोडक्ट को हम अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यूज करते है वे उल्टा हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा देते है। ऐसे में हमारे पास लास्ट ऑप्शन नेचुरल प्रोडक्ट का ही बचता है। क्यूंकि इनसे साइडइफेक्ट होने की संभावना काफी कम रहती है। इन्हीं नेचुरल इंग्रीडेंट में एक नाम 'ग्रीन टी' का भी शामिल है। जिसे आप अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करके स्किन पर मैजिकल इफेक्ट महसूस कर सकते है।

tips to use green tea seed serum for your skin in hindi

जी हां, अगर अब तक आप सिर्फ ये सोचने की गलती कर रहे थे कि ग्रीन टी सिर्फ मोटापा ही कम करती है, तो आप गलत सोचते है। क्यूंकि, ग्रीन टी ना सिर्फ मोटापा कम करने का बल्कि ये शरीर को कई और तरीको से लाभ पहुंचाने के साथ ही हमारी स्किन को सुधारने का रामबाण नुस्खा है। खासकर इसके सीडस से बनने वाला सीरम कई तरह की स्कीन प्रॉब्लमस से छुटकारा दिलाने में मददगार है। यहां हम आपको ग्रीन टी सीडस सीरम के इस्तेमाल का तरीका और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है।

स्किन केयर में ग्रीन टी के फायदे

एंटीऑक्सिडेंट का एक पॉवरफुल सोर्स, ग्रीन टी स्किन को पूरी तरह से डिटॉक्स करता है और उसे न्यूट्रीशंस प्रदान करता है। ये स्किन की सामान्य परेशानियों जैसे मुंहासों, उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। चेहरे की सफाई करने वाले और शॉवर जैल से लेकर अल्ट्रा हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन और नाइट क्रीम तक, ग्रीन टी की गुण के साथ तैयार किए गए ब्यूबटी प्रोडक्टी आपकी डेली स्किन केयर की जरूरतों को पूरा करते हैं।

ग्रीन टी सीडस सीरम का इस तरह करें इस्तेमाल

- ग्रीन टी सीडस सीरम चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है। क्यूंकि ये बहुत लाइट है, ऐसे में आप इसके साइडइफेक्ट की चिंता किए बगैर इसे स्किनकेयर प्रोडक्ट के रूप में जोड़ सकते है। एपिडर्मल ऑइल और मॉइश्चर को बैलेंस करने सहित ग्रीन टी वास्तव में स्किन के लिए कई तरह से बेनिफिशियल है।

- अगर आपकी स्किन ड्राई और डिहाईड्रेट है तो आप अपने स्किन केयर रूटीन में ग्रीन टी सीडस सीरम की एक एक्सट्रा लेयर जोड़कर अपनी स्किन को हाइड्रेशन की एक्स्ट्रा डोज़ दे सकते है। कोरियन महिलाओं का ये ब्यूटी सीक्रेट लाइटवेट टेक्चर का होने के कारण पूरी तरह से काम करता है। टोनर और मॉइश्चराइजर लगाने के ठीक बाद आप इस सीरम का इस्तेमाल कर चमकती-दमकती स्किन पा सकते है।

- ग्रीन टी सीड सीरम आपकी स्किन और आपके शीट मास्क के लिए बेस्ट है। जब इसे शीट मास्क के साथ मिलाया जाता है तो सीरम का असर और ज्यादा प्रभावी हो जाता है। इसलिए जब भी शीट मास्क का उपयोग करें, तो उससे ठीक पहले सीरम की एक लेयर लगाएं। यह हाइड्रेशन को बढ़ावा देगा और आपको स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाएगा।

- चूंकि ग्रीन टी सीड सीरम बेहद लाइटवेटेड प्रोडक्ट है, ऐसे में ये आपकी स्किन पर स्मूदली मिक्सअप हो जाता है, ऐसे में फाउंडेशन अप्लाई करना आसान हो जाता है। और स्किन एक समान नजर आती है।

- अगर आप अपनी स्किन को अंदर तक क्लीन करना चाहते है तो ग्रीन टी सीडस सीरम से अच्छा ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप इसके और बेनिफिटस उठाना चाहते है तो इसके साथ पाउडर हाइलाइटर शामिल करें। जब हाइलाइटर और सीरम साथ मिलेंगे तो आपका सूरज की रोशनी की तरह दमकने लगेगा। दरअसल जब हम सीरम और पाउडर हाईलाइटर को मिक्स करते है तो ये लिक्विड फॉर्म में बदल जाता है, ऐसे में इसका इफेक्ट कई गुना बढ़ जाता है।

English summary

tips to use green tea seed serum for your skin in hindi

If till now you were making the mistake of thinking that green tea only reduces obesity, then you are wrong. Because, green tea is not only a panacea for reducing obesity, but it also benefits the body in many other ways as well as improving our skin. Especially the serum made from its seeds is helpful in getting rid of many skin problems.
Story first published: Friday, February 3, 2023, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion