For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दीपिका कक्कड़ ने पके चावल से किया फेशियल, जाने फेस पैक बनाने का तरीका

|

महिलाएं अपने बेदाग स्किन के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करवाती है ताकि उनकी स्किन बेदाग और चमकती रहें। स्किन की देखभाल के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल सबसे बेहतर माना जाता है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने चावल के फेस पैक के बारे में बताया है। दीपिका कक्कड़ के इस नुस्खां काफी काम है। चलिए जानते हैं फेस बनाने का तरीका और फायदे।

Rice Facial

फेस मास्क बनाने का तरीका
चेहरे पर स्क्रब करने के बाद चेहरे पर राइस फेस मास्क लगाएं। राइस फेस मास्क बनाने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच पका हुआ चावल, एक चम्मच दूध, 2 चम्मच शहद और चावल पानी का लें। इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक अपने चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं। जब मास्क सूख जाए तो चावल के पानी से अपना चेहरे धो लें। उसके बाद नॉरमल पानी से चेहरे धो लें।

Rice Facial

चावल फेस पैक का फायदे
चावल का ये फेस पैक आपके चेहरे की टैनिंग को हटाने में मदद करता है। आप पके हुआ चावल का यूज नहीं कर सकती है तो आप चावल के आटे का यूज कर सकती हैं। ऑयली स्किन केलिए आटे का फेस पैक बहुत ही लाभकारी है। चावल के आटे का फेस पैक स्किन से तैल सोखने में काफी मददगार होता है। चावल का फेस पैक लगाने से चेहरे की फाइन लाइन्स कम होती है साथ ही स्किन टाइट हो जाती है।

गोरी रंगत और बेदाग त्वचा के लिए यूज करें इलायची फेस पैकगोरी रंगत और बेदाग त्वचा के लिए यूज करें इलायची फेस पैक

English summary

TV Actress Dipika kakar Do Rice Facial At Home For Glowing Skin

Here We Are Talking About Skin Care,Tv Actress Dipika kakar Do Rice Facial At Home For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion