For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जामुन के सिरके का इस तरह करें उपयोग, स्किन संबंधी समस्या होगी कोसो दूर

|

जामुन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। जामुन के साथ साथ जामुन का सिरका भी बेहद लाभकारी होता है। जामुन का सिरका डायबिटीज को कंट्रोल करने के अलावा त्वचा और बालों के लिए बेहद उपयोगी होता है।

Jamun Vinegar

जामुन सिरका की मदद से आप अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते है। चलिए जानते हैं जामुन सिरका के त्वचा और बालों पर फायदे।

पिंपल और एक्ने

पिंपल और एक्ने

जामुन के सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो कि त्वचा के अंदर एक्ने के बैक्टीरिया को कम करते है जिससे एक्ने कम हो जाते है स्किन एकदम क्लीन और साफ नजर आती है। बहुत से लोगों को सिरका का यूज करना नहीं आता है। चलिए जानते हैं पिंपल पर जामुन सिरका का उपयोग करने का सही तरीका।

लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से स्किन हो सकती है खराब, जानें साइड इफेक्ट्सलेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से स्किन हो सकती है खराब, जानें साइड इफेक्ट्स

जामुन के सिरके को फेस क्लींजर की तरह करें उपयोग

जामुन के सिरके को फेस क्लींजर की तरह करें उपयोग

जामुन का सिरका नेचुरल फेस क्लींजर है। सिरका स्किन पोर्स की अंदर से सफाई करता है जिससे चेहरे पर पिंपल और एक्ने नहीं होते है। जामुन का सिरका स्किन की डीप क्लीनजिंग भी करता हैं। जामुन के सिरके का इस्तेमाल करने से स्किन साफ और चमकदार नजर आती है।

स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए वरदान है कोरियन जड़ी बूटी, जानें जिनसेंग के फायदेस्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए वरदान है कोरियन जड़ी बूटी, जानें जिनसेंग के फायदे

हेयर फॉल

हेयर फॉल

आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में हर 10 में 4 महिला झड़ते बालों से परेशान हैं। हेयर फॉल महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। अगर आप भी हेयरफॉल से परेशान है तो आपके लिए जामुन का सिरका बेहद फायदेमंद साबित होगा। दरअसल जामुन के सिरके में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ता है और बालों का झड़ना कम हो जाता है। हेयर फॉल को रोकने के लिए आप अपनी डाइट में जामुन के सिरके को शामिल करें। एक गिलास पानी में एक चम्मच जामुन का सिरका मिला लें। इसके बाद रोजाना एक गिलास जामुन के सिरके का सेवन करें। कुछ समय बाद आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

क्यों होना चाहिए गर्मी और सर्दी में अलग अलग स्किन केयर रूटीन, जानें अंतरक्यों होना चाहिए गर्मी और सर्दी में अलग अलग स्किन केयर रूटीन, जानें अंतर

डैंड्रफ

डैंड्रफ

जामुन का सिरका डैंड्रफ हटाने में काफी लाभकारी होता है। जामुन के सिरके में विटामिन सी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो कि स्कैल्प की सफाई करने में मदद करता है जिससे बालों से डैंड्रफ कम हो जाता है। सिरका को बालों लगाने के लिए एक कटोरी ठंडा पानी लें इस पानी में एक चम्मच सिरका मिलाएं, इसके बाद सिरका को स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में 2 से 3 बार स्कैल्प पर जामुन के सिरके का उपयोग करें।

स्प्रिंग सीजन में दमकती त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये डीटॉक्स गाइडस्प्रिंग सीजन में दमकती त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये डीटॉक्स गाइड

English summary

Use Jamun Vinegar To Get Rid Of Skin And Hair Problem In Hindi

Benefits Of Jamun Sirka: Use Jamun Vinegar To Get Rid Of Skin And Hair Problem In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, February 25, 2022, 18:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion