For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ड्राई स्किन को कहें अलविदा, पाएं सॉफ्ट स्किन

|

सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राई होने लगती हैं। इस मौसम में मॉइश्चराइजर से स्किन को हाइड्रेट करना वा सॉफ्ट बनाना इतना आसान नहीं है। मॉइश्चराइजर कुछ घंटो तक ही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए सर्दियों में अपनी स्किन को सॉफ्ट रखना बहुत मुश्किल काम हो जाता है।

 Winter Skin Care Tips

ऐसे में मुलायम और चमकदार स्किन के लिए आप इन 5 प्रोडक्ट का यूज कर सकती हैं। इससे आपकी ड्राई स्किन की परेशानी कम हो जाएगी। चलिए जानते हैं ड्राई स्किन को मुलायम बनाने का तरीका।

 एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा जेल स्किन केयर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। एलोवेरा जेल स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ साथ स्किन को हाइड्रेट भी करता है। एलोवेरा का यूज कर स्किन की जलन और रेडनेस जैसी परेशानी से भी निजात पाया जा सकता है।

41 की उम्र में भी नरगिस फाखरी दिखती हैं जवां, जानें ब्यूटी सीक्रेट41 की उम्र में भी नरगिस फाखरी दिखती हैं जवां, जानें ब्यूटी सीक्रेट

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन

ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन का यूज करना बहुत ही फायदेमंद होता है। ड्राई स्किन पर ग्लिसरीन का यूज करने से स्किन बहुत जल्दी सॉफ्ट हो जाती है साथ ही स्किन का रुखापन भी दूर हो जाता है। ग्लिसरीन नेचुरल प्रोडक्ट है जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीकाग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका

सिरामाइड्स

सिरामाइड्स

सिरामाइड्स एक तरह का फैट मोलेक्युल्स यानी वसा होता है, जो कि स्किन केयर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। सिरामाइड्स स्किन पर कवच की तरह काम करता है। ये स्किन से मॉइस्चर को उड़ने नहीं देता है। ड्राई स्किन के लिए सिरामाइड्स बहुत ही लाभकारी होता है।

इन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीकाइन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीका

लैक्टिक एसिड क्रीम

लैक्टिक एसिड क्रीम

लैक्टिड एसिड में एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है जो कि चेहरे के कोलेजन को बनाए रखने में मदद करता है। जब स्किन पर कोलेजन का निर्माण अच्छे से होता है तो स्किन भ हेल्दी और जवां दखती हैं। लैक्टिक एसिड का यूज कर आप स्किन की ड्राईनेस से छुटकारा पा सकते है।

चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैकचमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैक

English summary

Winter Skin Care Tips: How To Protect Dry Skin In Hindi

Here We Are Talking About Winter Skin Care Tips, How To Protect Dry Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, October 23, 2020, 17:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion