For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गणेश चतुर्थी के लिये 5 तरह की साड़‍ियां, जो पूजा में लगा दे चार चांद

|

गणेश चतुर्थी अब आने ही वाला है। आपने तो अब त्‍यारियां भी शुरु कर दी होंगी। मिठाइयां अैर पकवानों की तो आपने लिस्‍ट भी बना ली होगी। पर क्‍या आपने आउटफिट्स प्‍लैन किये या नहीं ?

बड़ी आंखों वाली लड़कियों को जरुर पता होने चाहिये ये मेकअप हैंकबड़ी आंखों वाली लड़कियों को जरुर पता होने चाहिये ये मेकअप हैंक

त्‍योहारों के मौको पर हम हर चीज तो प्‍लैन कर लेते हैं मगर उस दिन क्‍या पहनना है , यह डिसाइड नहीं कर पाते। इसलिये हमने सोचा कि हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्‍यान से देखिये और इसी हिसाब से खुद के लिये साडियां चुनिये...

Saree1

ड्यूल टोन साड़ी: पूजा के लिये ब्राइट शेड अच्‍छे रहेंगे। साड़ी के साथ एक कॉन्‍ट्रास्‍टिंग ब्‍लाउज चुनें। आप पिंक ब्‍लाउज और पीली साड़ी भी पहन सकती हैं।

Saree2

बनारसी टच: बनारसी साड़ी काफी रॉयल लगती है। आप लाल रंग की साडी चुन सकती हैं और उसे गोलडन या रेड ब्‍लाउज के साथ मैच कर के पहन सकती हैं।

Saree 3

शीर साड़ी: आप पूजा के समय ग्‍लासी भी लग सकती हैं अगर आप नेट की साड़ी पहने तो। इसके साथ अगर बालों में गजरा लगाएं और भारी नेकलेस पहने तो आप काफी अच्‍छी लगेंगी।

Saree4

सॉलिड रेड साड़ी: हिंदुओं में लाल रंग का काफी महत्‍व है। ऐसे में आप गणेश पूजा के समय कॉटन की रेड साडी पहनिये। इसके साथ हाथों में कड़े पहनना ना भूलें।

Saree5

ब्राइड शेड वाली साड़ी: अगर आपके पास हरे रंग की साड़ी है तो आप उसे मिरर इंब्रॉयड्री वाली साड़ी के साथ मैच कर के पहन सकती हैं।

English summary

5 Saree Combinations You Can Try For Ganesh Chaturthi Pooja

Ganesh Chaturthi is around the corner and there is no way that on an auspicious location like this, we will let you look anything less than a diva.
Story first published: Saturday, September 3, 2016, 12:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion