For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेस्‍टी-टेस्‍टी वॉटरमेलन स्‍मूदी

|

स्‍मूदी एक ऐसी ड्रिंक है जो पीने में काफी टेस्‍टी लगती है। स्‍मूदी को पीने से लंबे समय तक पेट भर जाता है। स्‍मूदी किसी भी फल से बनाई जा सकती है। इसे बनाना आसान है और इसे बनाने के लिये आपको दही की आवश्‍यकता पडे़गी। अगर आपको इन गर्मियों का मजा लेना है तो, एक बार वॉटरमेलन स्‍मूदी जरुर बना कर ट्राई करें। मिक्‍सर में तरबूज और दही को ब्‍लेंड करें और आपको मिलेगा एक टेस्‍टी और गले को ठंडक पहुंचाने वाला पेय। तो देर किस बात की आइये जानते हैं वॉटरमेलन स्‍मूदी बनाने का आसान तरीका। चमकदार और कोमल त्‍वचा के लिये लगाएं तरबूज

कितने- 2 गिलास
तैयारी में समय- 10 मिनट

Watermelon Smoothie With Yogurt Recipe

सामग्री-

  1. तरबूज- 1 कप
  2. केला- 1
  3. ग्रीक वेनीला दही- 1/2 कप
  4. आइस क्‍यूब- थोड़े से
  5. चीनी- 1/2 चम्‍मच

विधि-

  • केले के पीस काट कर ब्‍लेंडर में डालें।
  • फिर उसके साथ बीज निकाले हुए तरबूज डालें, पीस में कटें हुए।
  • फिर दही और थोड़ा सा पानी मिक्‍स करें और ब्‍लेंड करें।
  • अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करे और फिर चीनी मिलाएं।
  • चीनी मिला कर फिर से ब्‍लेंड करें जिससे चीनी पूरी तरह से घुल जाए।
  • अब एक शीशे के ग्‍लास में आइस क्‍यूब डाल कर ऊपर से वाटरमेलन स्‍मूदी उडे़लें।

English summary

Watermelon Smoothie With Yogurt Recipe

As seasonal summer fruits like watermelon, mangoes are available in the market, here is a simple smoothie recipe which is prepared using the red and juicy, watermelon. You can prepare lip smacking smoothies using the water-rich watermelon. 
Story first published: Wednesday, April 9, 2014, 11:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion