For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर मौके और हर ड्रेस के लिए होती है अलग-अलग तरह की ब्रा ?

|

अच्‍छा दिखने के लिए अच्‍छी शक्‍ल नहीं बल्कि अच्‍छी पर्सनेलिटी बहुत मायने रखती है। और पर्सनेलिटी अच्‍छे ड्रेसिंग सेंस से नजर आती है। आप नहीं मानेंगे इसलिए गर्ल्‍स हमेशा कहीं बाहर जाने से पहले अपनी ड्र्रेसेज को लेकर बहुत कॉन्शियस होती है। वो हर जगह से परफेक्‍ट दिखना चाहती है। इसलिए वो अपने कपड़ों का चुनाव करती हुई ज्‍यादा संजीदा हो जाती है।

चाहे वो साड़ी हो या ब्रा गर्ल्‍स अपनी फिटिंग, शेप और फिगर को लेकर गर्ल्‍स हमेशा कॉन्शियस रहती है। इसलिए वो हर मौके और ऑकेजन के हिसाब से अलग अलग तरह की ब्रा पहनना पसंद करती है।

Lingerie: Smart Tips to use them, लिंगरी टिप्स जो हर लड़की की लाइफ को बना दें आसान | Boldsky

आज आपको बताते है अलग अलग पोशाकों और अलग अलग ज़रूरतों के हिसाब से पहने जाने वाली ब्रा के बारे में।

Adhesive-Bra

Adhesive-Bra

इस तरह की ब्रा में आगे या पीछे कोई स्ट्रिप नहीं होती है, अगर आप टैंक टॉप या ऑफ शोल्डर और बैकलेस ड्रेस पहनती है तो इस तरह की ब्रा पहननी चाहिए। साधारण ब्रा पहनने से आपकी सुन्दरता तो कम होगी ही आपको देखने वाले भी आपकी फैशन समझ का मजाक उड़ाऐंगे।

Bandeau-Bra

Bandeau-Bra

अगर कैजुअल लुक के लिए खुली शर्ट पहनने की शौकीन है। तो ये ब्रा आपके लिए परफेक्‍ट है। इस तरह की ब्रा एक कपडे की पट्टी की तरह होती है, ये ब्रा वैसे ज्‍यादा सपोर्टिव नहीं होती है।

Bridal-bras

Bridal-bras

शादी में लड़कियां गहनों से लेकर कपड़ों तक सब पर बहुत ध्यान देती है। लेकिन बहुत कम लड़कियां होती है जो अपने अंतर्वस्त्रों पर भी ध्यान देती है। शादी ऐसा मौका होता है जिसमे मस्ती मज़ा और रोमांच सब होता है। आजकल शादी के मौके के लिए भी विशेष ब्रा आती है। जिसे पहनने पर ना सिर्फ आपके स्तनों का आकर सुघढ़ लगता है बल्कि ये

Built in Bra

Built in Bra

इस तरह की ब्रा असल में ब्रा नहीं होती। इसमें एक ड्रेस के अंदर ही ब्रा जैसी सरंचना होती है। योगा और कसरत करने वाली लड़कियों को इस तरह के की ब्रा वाले कपडे पहनने चाहिए। ये ना सिर्फ आरामदायक होती है बल्कि आपके स्तनों की रक्षा भी करती है। इस तरह की ब्रा पहनने से स्तनों का आकर भी ख़राब नहीं होता।

Convertible-bra

Convertible-bra

इस ब्रा के को एवरग्रीन ब्रा भी कहा जाता है। जैसी वेशभूषा हो उसी के हिसाब से इस ब्रा को बदल सकते है। बैकलेस के साथ पहनना हो तो इसकी दोनों स्ट्रिप हटा दो, कंधे से शुरू होने वाली वेशभूषा हो तो एक तरफ की पट्टी हट सकती है। ये ब्रा हर ड्रेस के साथ पहन स

Maternity bra

Maternity bra

स्‍तनपान पिलाने वाली मांओं को काफी तकलीफ होती है स्‍तनपान के दौरान ब्रा पहनने से। ये ब्रा खासकर उन महिलाओं के लिए है जिनके नवजात शिशु होते है। साधारण ब्रा से स्तनपान कराना बहुत मुश्किक्ल होता है। इस विशेष ब्रा की खासियत है कि स्तनपान कराने के लिए इसे खोलना नहीं पड़ता। इसकी विशेष सरंचना द्वारा बिना ब्रा खोले ही स्तनपान कराया जा सकता है।

beach bra

beach bra

अगर आप beach बेबी है मतलब beach पर वैकेशन बनाना पसंद करते हैं तो मार्केट पर कई डिजाइनर beach मिलती है। जिसे पहनकर आप फैशनेबल दिखने के साथ ही कम्‍फर्टेबल भी महसूस करती

sports bra

sports bra

अगर आप जिमनास्टिक या कड़ी एक्‍सरसाइज करती है तो आपको स्पोर्ट ब्रा पहनना चाहिए। इससे आपके ब्रेस्‍ट को सपोर्ट मिलता है। और आपकी शेप भी परफेक्‍ट बनी हुई रहती है।

Read more about: fashion फैशन
English summary

How to Choose the Right Bra for Every Type of Outfit and Occasion

we've decided to break down all the known bra types to help you find the right one - fit for any outfit or occasion!
Story first published: Wednesday, August 16, 2017, 12:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion