For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब डायबिटीज का इलाज होगा स्‍टेम सेल से

|

Diabetes
लंदन। डायबीटीज पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जल्द ही वे इसका इलाज ढूंढ निकालने वाले हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार पैन्क्रियाज अर्थात अग्नायशय को नियंत्रित कर इंसुलिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलिनोइस विश्वविद्यालय के दल ने स्टेम कोशिकाओं की मदद से डायबीटीज पीड़ित व्यक्ति के टी सेल को मधुमेह के प्रति रक्षक बनाने की तैयारी की है।

' बी एम सी' मेडिकल जर्नल के अनुसार, इस विधि से 38 प्रतिशत तक इंसुलिन की जरूरत को कम किया जा सकेगा। व्यक्ति टाइप 1 डायबीटीज से तब पीड़ित होता है जब प्रतिरोधक प्रणाली इंसुलिन पैदा करने वाली बीटा कोशिकाओं पर हमला कर देती है और ग्लुकोज के स्तर अनियंत्रित हो जाता है।

इस दल का नेतृत्व करने वाले डॉ योंग झाओ ने कहा, यह मधुमेह के इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे कई पीडि़तो को दुबारा जीने की आस मिलेगी।

English summary

Stem cell for curing Diabetes | अब डायबिटीज का इलाज होगा स्‍टेम सेल से

Researchers claim that now diabetes patient should not have to worry because scientist will now cure it with the help of stem cells.
Desktop Bottom Promotion