For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हरी धनिया दे स्वाद भी और सेहत भी

|

Coriander
घर-घर में इस्तेमाल होने वाली हरी धनिया देखने में तो काफी छोटी होती है। लेकिन काफी फायदेमंद होती है। क्या आपको पता है कि हरी धनिया में प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, खनिज पदार्थ, जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थियामीन, पोटोशियम और विटामिन सी जैसे तत्व पाये जाते हैं।

ये खाने को तो स्वादिष्ट बनाती है और पाचन शक्ति को दुरूस्त कर देती है। धनिया को दही में मिलाकर पीने से बदहजमी,पेचिश और कोलाइटिस में आराम मिलता है। धनिया, टाइफाइड में भी उपयोगी है। यही नहीं धनिया कोलेस्ट्राल को भी संयमित करता है।

धनिया चेहरे की सुंदरता के लिए भी बहुत उपयोगी है। धनिया के रस को हल्दी में मिलाये और उसके बाद अपने मुंहांसे पर लगायें। मुहांसे गायब हो जायेगें। धनिया के रस को कच्चे दूध मिलाकर लगाने से खुश्की दूर होती है। ये बहुत अच्छा क्लींजर भी है।

जिन लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान काफी रक्त स्त्राव होता है वो धनिया को पानी में उबालकर और चीनी मिलाकर पीयें। रक्त स्त्राव कम होगा और पेट में दर्द भी बहुत कम होगा। धनिया भूख बढ़ाने का भी काम करती है। तो सुना आपने कि धनिया कितने काम की चीज है। जब आपके घर में ही इतनी उपयोगी चीज मौजूद है तो भला आप रोगी क्यों बनें। चलिए आज से ही शुरू कर दीजिये धनिये का नियमित सेवन।

English summary

Health Benefits of Coriander | हरी धनिया दे स्वाद भी और सेहत भी

Coriander, like many spices, contains antioxidants, which can delay or prevent the spoilage of food seasoned with this spice. A study found both the leaves and seed to contain antioxidants, but the leaves were found to have a stronger effect.
Story first published: Saturday, October 1, 2011, 16:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion