For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्कआउट को रिस्टार्ट करने के बाद खुद को ऐसे करें मोटिवेट

|

हेल्दी रहने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी होता है। लेकिन कई बार हम वर्कआउट करना शुरू कर देते हैं और फिर कुछ ही दिनों में उसे छोड़ देते हैं। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा होता हो। एक बार वर्कआउट रूटीन ब्रेक होने के बाद उसे रिस्टार्ट करने में यकीनन काफी आलस आता है। लेकिन अब अगर आपने अपना वर्कआउट रूटीन रि-स्टार्ट किया है तो ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें। इससे आप खुद को अधिक बेहतर तरीके से मोटिवेट कर पाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में प्रोफेशनल जिम ट्रेनर अमन ठाकुर आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दोबारा वर्कआउट शुरू करने पर खुद को आसानी से मोटिवेट कर सकते हैं-

वर्कआउट के वास्तविक कारण को जानें

वर्कआउट के वास्तविक कारण को जानें

किसी भी काम के लिए आप केवल तभी खुद को मोटिवेट महसूस कर सकते हैं, जब आपको उसके पीछे के वास्तविक कारण को समझ पाएं। सिर्फ फिट रहने के लिए अगर आप वर्कआउट करते हैं तो हो सकता है कि आपका यह रूटीन बार-बार टूटे। लेकिन अगर आपको कोई हेल्थ प्रॉब्लम है तो आप उस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए वर्कआउट का सहारा लें। जब आपको यह पता होगा कि रेग्युलर वर्कआउट करने से आपकी समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी और आपको दवाइयों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा तो ऐसे में आप खुद को अधिक मोटिवेटिड महसूस करेंगे।

वर्कआउट ब्रेक के पीछे की वजह

वर्कआउट ब्रेक के पीछे की वजह

अगर आप वर्कआउट शुरू करते हैं और वह बार-बार ब्रेक होता है तो यह सबसे जरूरी है कि आप उन कारणों पर फोकस करें, जिनकी वजह से आपके साथ ऐसा होता है। मसलन, अगर आप ऐसे टाइम पर वर्कआउट करते हैं, जब आपको अन्य काम होते हैं, तो हो सकता है कि आप बार-बार इसे ब्रेक करें। इसलिए पहले आप वर्कआउट ब्रेक होने के कारणों को जानें और फिर उस वजह को दूर करने का प्रयास करें।

हर दिन अलग तरह से करें एक्सरसाइज

हर दिन अलग तरह से करें एक्सरसाइज

अगर आप वर्कआउट करते हैं और आपको बोरियत का अहसास होता है तो हो सकता है कि आप अगले दिन इसे ना करने के बहाने खोजें। ऐसे में खुद को अधिक मोटिवेटिड करने के लिए आप कोशिश करें कि एक्सरसाइज के दौरान अपने इंटरस्ट को बनाए रखें। इसके लिए आप हर दिन एक अलग तरह की एक्सरसाइत करने की कोशिश करें। इससे आपको हर दिन एक ही तरह की एक्सरसाइज करने से बोरियत का अहसास नहीं होगा।

ट्रेनर के साथ करें एक्सरसाइज

ट्रेनर के साथ करें एक्सरसाइज

कुछ लोग एक्सरसाइज करना तो शुरू करते हैं, लेकिन जल्द ही उनका इंटरस्ट वर्कआउट में कम होने लगता है। इस स्थिति में ट्रेनर की मदद लेना अच्छा रहता है। ट्रेनर वर्कआउट के दौरान आपको लगातार मोटिवेट करता रहता है। उनकी गाइडेंस के कारण आप सही तरह से वर्कआउट कर पाते हैं, जिससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिलता है और आप एक्सरसाइज करने के प्रति अधिक उत्साही महसूस करते हैं।

एक ही समय पर करें वर्कआउट

एक ही समय पर करें वर्कआउट

वर्कआउट के ब्रेक होने की एक मुख्य वजह यह भी होती है, क्योंकि आपके पास वर्कआउट करने का समय नहीं होता है। खासतौर से, अगर आप एक निश्चित समय पर वर्कआउट नहीं करते हैं तो ऐसे में वर्कआउट स्किप होने लगता है। इसलिए अगर आप खुद को अधिक मोटिवेट करने के लिए हर दिन एक ही समय पर वर्कआउट करें। इससे आपकी बॉडी उसी के अनुसार सेट हो जाती है और आपको उस समय पर खुद ब खुद वर्कआउट करने का मन करता है।

रखें छोटे व रियलिस्टिक गोल्स

रखें छोटे व रियलिस्टिक गोल्स

यह एक जरूरी टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जब हम वर्कआउट करते हैं तो एक अच्छा रिजल्ट चाहते हैं। लेकिन जब वह रिजल्ट नहीं मिलता है तो हम वर्कआउट करना छोड़ देते हैं। आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए आप छोटे व रियलिस्टिक गोल्स रखें। मसलन, आप एक महीने में पांच किलो वजन कम करने के स्थान पर एक से दो किलो वजन कम करने का लक्ष्य रखें। जब आप अपने गोल्स को पूरा करते हैं तो आपके मन में एक उत्साह बना रहता है।

Read more about: fitness फिटनेस
English summary

How To Motivate Yourself For Workout in hindi

if you restart your workout journey, then you should follow these tips to motivate yourself.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion