For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करना है बेहतर वेट लॉस तो आज से अच्छी नींद लेना कर दें शुरू

|
good sleep,

वजन कम करने के चक्कर में हम क्या-क्या नहीं करते हैं। घंटों जिम में पसीना बहाने से लेकर तरह-तरह की फैंसी वेट लॉस डाइट को फॉलो करना जैसे एक ट्रेंड बन चुका है। लोग एक परफेक्ट बॉडी शेप पाना चाहते हैं और इसके लिए बहुत अधिक मेहनत भी करते हैं। लेकिन अगर हर कोशिश करने के बाद भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है तो इसका अर्थ है कि आप कोई ना कोई गलती अवश्य कर रहे हैं। कहीं पर काम के तनाव के चक्कर में बहुत कम तो नहीं सो रहे हैं। अगर आप अच्छी नींद नहीं ले रहे हैं तो आपके अन्य सभी प्रयास विफल हो जाएंगे।

आमतौर पर यह माना जाता है कि वेट लॉस करने के लिए अपने आहार या व्यायाम पर ध्यान दिया जाना चाहिए। लेकिन इसके लिए एक अच्छी और बेहतर नींद लेना भी उतना ही आवश्यक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि वेट लॉस करने के लिए अन्य उपायों के साथ-साथ नींद पर फोकस करना इतना क्यों जरूरी है-

घ्रेलिन हार्मोन को करें बैलेंस

अगर आप रात में अच्छी नींद लेते हैं तो यह आपके हंगर हार्मोन घ्रेलिन के स्तर को बहुत अधिक बढ़ने से रोकता है। जिसके कारण आपको अगले दिन बहुत अधिक भूख नहीं लगती है और आप केवल उतना ही खाते हैं, जितना कि आपके शरीर की जरूरत है। इस तरह आप आवश्यकता से अधिक भोजन करने से बच जाते हैं। यह वेट लॉस के लिए बेहद आवश्यक है।

लेप्टिन हार्मोन को बढ़ाए

अच्छी नींद के कारण जहां हंगर हार्मोन घ्रेलिन का स्तर कम होता है, वहीं दूसरी ओर यह लेप्टिन हार्मोन को बढ़ाता है। इसे एपेटाइट रेग्युलेटिंग हार्मोन भी कहा जाता है। जब शरीर में यह हार्मोन बढ़ना शुरू होता है तो आपके भीतर तृप्ति की भावना बढ़ती है। यह भी आपको ओवर ईटिंग से बचाने में कारगर साबित होता है।

कार्ब रिच फूड और स्वीट क्रेविंग्स होती है कम

रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि जब आप रात में कम नींद लेते हैं, वे भोजन के प्रति रिस्पॉन्स करने में अधिक एक्टिव होते हैं। ऐसे में उन्हें तरह-तरह की फूड क्रेविंग्स होती है और वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। जिसके कारण उनकी वेट लॉस जर्नी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं, अगर आप रात में देर तक जागते हैं तो यह स्वाभाविक है कि आपको भूख लगने लगे। लेकिन रात के इस समय पर लोग अक्सर जंक फूड या पैकेज्ड फूड खाने को अधिक प्राथमिकता देते हैं और यह वेट लॉस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट अप

यह तो हम सभी जानते हैं कि वेट लॉस में आहार का एक मुख्य रोल होता है। हम ऐसे फूड्स को तवज्जो देते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करे। जिससे ना सिर्फ खाया गया खाना एनर्जी में बदले, बल्कि स्टोर फैट भी एनर्जी में तब्दील हो जाए। लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब आप रात में अच्छी नींद लें। अगर आप नियमित रूप से 7-8 घंटे रात में नहीं सोते हैं तो इससे आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होने के स्थान पर और भी ज्यादा स्लो हो जाएगा। इस स्थिति में आप लाख कोशिशों के बावजूद भी अपना वजन कम नहीं कर पाएंगे।

स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल होता है कम

अच्छी नींद आपको रिलैक्स और बेहतर महसूस कराती है। जिसका सीधा अर्थ है कि यह आपके स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल को कम करती है। ध्यान रखें कि वेट लॉस, नींद और स्ट्रेस हार्मोन तीनों का आपस में गहरा संबंध है। जब आप सही ढंग से नींद नहीं लेते हैं तो इससे शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर बढ़ता है। अधिक तनाव भी वजन बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है। इस तरह नींद की कमी से शरीर में तनाव बढ़ता है और तनाव आपके वजन व पेट की चर्बी को और भी ज्यादा बढ़ाता है। इस चक्र को तोड़ने के लिए आपको अच्छी नींद लेने की कोशिश करनी चाहिए।

Read more about: health हेल्थ
English summary

know why sleep is essential for weight loss in hindi

If you want to get better weight loss result, then you should also have a good sleep.
Story first published: Thursday, January 26, 2023, 13:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion