For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बॉडी स्‍प्रे और पर्फ्यूम त्वचा के लिए कैंसर का कारण हो सकते हैं

|

Perfume
क्‍या आप पर्फ्यूम और बॉडी स्‍प्रे का अंधवत् इस्‍तमाल करते हैं। अगर हां, तो सावधान हो जाइए क्‍योकि कुछ बॉडी स्प्रे में पैथलेट्स होते हैं जो पैथलिक एसिड के एस्‍टर होते हैं। इसका उपयोग प्‍लास्‍टिक को लचीला, टिकाऊ और पारदर्शी बनाने के लिए किया जाता है। वैज्ञानिको ने सिद्ध किया है कि यह केमिकल शरीर में कैंसर के विकास के लिए जिम्‍मेदार होता है। पैथलेट्स हमारे शरीर के रक्त प्रवाह में अवशोषित हो जाता है और शरीर के विभिन्‍न भागों में संग्रहित हो कर प्रभाव का कारण बनता है।

डि-इथाइलहेक्‍सिल (डीईएचपी) इन रसायनों का एक उदाहरण है। एक स्वीडिश अध्ययन के अनुसार, कुछ स्‍प्रे और परफ्यूम्‍स जैसे चैनल नं 5, केल्विन क्लेन का इटरनिटी, लैनकोम का ट्रीज़र और क्रिस्चन डायर का पॉइज़न नामक कुछ 34 टॉयलेटरीज़ में यह रसायन पाए जाते हैं।

सौंदर्य प्रसाधन माने जाने वाले इत्र और अन्य इसी तरह के उत्पाद के भीतर भी जहरीला पदार्थ हो सकता है। वैसे तो इत्र बनाने के लिए रहस्‍मई तरीके और विधियां होती हैं जो किसी दूसरे को बताई नहीं जातीं इसलिए अधिकारियों दा्रा इन रासायनिक रचनाओं की निगरानी नहीं हो पाती और इनके तथ्‍य खुल कर सामने नहीं आ पाते। उदहारण के तौर पर कोलोजिन जिसमें एथिल अल्‍कोहल और इसोप्रोपेनॉल मिला होता है। जिससे शरीर के कई भाग को नुक्‍सान पहुंचता है। अगर इन पदार्थों का बड़ी मात्रा में इस्‍तमाल किया जाता है तो पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसे जोखिम भी हो सकते हैं।

इसके अलावा, इसका ज्‍यादा इस्‍तमाल लो ब्‍लडप्रेशर और साँस लेने में दिक्‍कत पैदा कर सकता है। यदि इसकी महक को ज्‍यादा मात्रा में सूघं लिया जाए तो इसमें मौजूद केमिकल, अवसाद और तंत्रिका प्रणाली को सिकोड़ने का कार्य कर सकते हैं। जो शरीर के लिए ब‍हुत हानिकारक साबित हो सकता है।

English summary

Body spray may cause skin cancer | बॉडी स्‍प्रे और पर्फ्यूम त्वचा के लिए कैंसर का कारण हो सकते हैं

Certain perfumes and body sprays contains phthalates. Phthalates are esters of phthalic acid. This is used as plasticizers in plastic manufacturing and can also harm to your skin.
Story first published: Saturday, December 10, 2011, 18:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion