For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हॉट शावर बना सकता है आपको नपुंसक

|

स्‍वस्‍थ्‍य शरीर और स्‍वस्‍थ्‍य दिमाग के लिये हमें सही डाइट को अपनाना चाहिये। अच्‍छी डाइट अपनाने के अलावा हमें पूरी सफ-सफाई भी बरतनी चाहिये। पुरुष हो चाहे महिला, हर कोई कभी न कभी गलत आदतों का शिकार होता है, जिससे उसके शरीर पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपने ध्‍यान दिया हो तो हम आपको बता दें कि ऐसे बहुत ही कम पुरुष होते हैं, जो दिन में 8 गिलास पानी पीते हों या फिर टाइम से सोते हों। इसके अलावा अगर नहाते भी हैं तो, हमेशा गरम पानी का प्रयोग करते हैं।

गरम पानी से नहाने से आप नपुंसक हो सकते हैं, यह बात रिसर्च में सामने आई है। गरम पानी वीर्यकोष का तापमान बढा देता है, जिससे स्‍पर्म काउंट घटता है। इसी तरह से ऐसी बहुत सी गलत आदते हैं जो आप जाने अंजाने कर रहे हैं और आपको पता भी नहीं चल पा रहा है। आज हम आपको इन्‍हीं गलत आदतों के बारे में बताएंगे, आइये डालते हैं एक नजर इस पर।

 स्‍मोकिंग

स्‍मोकिंग

पुरुषों में स्‍मोकिंग करना आम बात है, वे सोचते हैं कि स्‍मोकिंग से उनका तनाव दूर होता है।

ज्‍यादा पानी न पीना

ज्‍यादा पानी न पीना

पुरुष ज्‍यादा पानी नहीं पीते हैं। इससे डीहाइड्रेशन होता है और कब्‍ज की भी परेशानी पैदा हो जाती है।

समय पर भोजन न करना

समय पर भोजन न करना

समय न होने की वजह से कभी भी खाना खा लेना गलत आदत है। ऐसा न करने से पाचन क्रिया गड़बड़ हो जाती है।

कम पेशाब जाना

कम पेशाब जाना

कई लोगों को यह काम बहुत बड़ा लगता है इसलिये वे कम पानी पीना पसंद करते हैं। कम पेशाब जाने से आपकी किडनियों पर बुरा असर पड़ सकता है और किडनी स्‍टोन हो सकता है।

अंडरवेयर न बदलना

अंडरवेयर न बदलना

कई पुरुषों की आदत होती है कि वे अपनी अंडरवेयर को कई-कई दिनों तक नहीं बदलते। जननांग स्वच्छता बनाए रखने के लिए, आपको एक दिन में दो बार अपने अंडरवियर को बदलना चाहिये।

अनचाहे बालों को न साफ करना

अनचाहे बालों को न साफ करना

न केवल महिलाओं को ही बल्‍कि पुरुषों को भी अपनी अंदरूनी स्‍वच्‍छता का ख्‍याल रखना चाहिये। अपने अंडरआर्म्‍स को साफ रखें।

गरम शावर लेना

गरम शावर लेना

हो सकता है कि गरम-गरम शावर आपको रिलैक्‍स बनाता हो, लेकिन आपको पता होना चाहिये कि इससे शुक्राणू की संख्‍या की कमी हो जाती है। गरम पानी वीर्यकोष का तापमान बढा देता है, जिससे स्‍पर्म काउंट घटता है।

न नहाना

न नहाना

कई पुरुषों को रोजाना नहाना पसंद नहीं होता। यह एक खराब आदत है जो कि न केवल शरीर में गंदगी पैदा करती है बल्कि शरीर का तापमान भी बढाती है।

पैरों के नाखूनों को न काटना

पैरों के नाखूनों को न काटना

आखिर क्‍या बात है कि पुरुषों को पैरों के नाखून काटना पसंद नहीं होता है। यह बहुत ही गंदी आदत है जो उन्‍हें जरुर बदलनी चाहिये।

देर रात से सोना

देर रात से सोना

चाहे आप देर रात तक काम कर रहे हों या फिर टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे हों, पर देर रात तक जगने की आदत बहुत ही खराब है। इस कारण से आप सुबह थकान महसूस करते हैं और आपका काम में मन नहीं लगता।

नेट से चिपके रहना

नेट से चिपके रहना

दिनभर नेट से चिपके रहना पुरुषों की आदत होती है। या तो वे किसी कार लॉंच का रिव्‍यू देख रहे होते हैं या फिर नई बाइक को चेक करने में बिजी रहते हैं। अपनी आंखों को आराम दीजिये और टाइम से सोइये।

डॉक्‍टर के पास न जाना

डॉक्‍टर के पास न जाना

पुरुषों को हॉस्‍पिटल जाना पसंद नहीं होता, वे छोटी-छोटी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को तब तक इगनोर करते हैं जब तक कि कुछ बड़ा न हो जाए। अगर आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है तो उसे तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखएं।

English summary

12 Unhealthy Habits Of Men | हॉट शावर बना सकता है आपको नपुंसक

For a healthy body and mind, we need to maintain a proper diet. Apart from following a good diet, we also need to maintain proper hygiene.Take a look at the points below to know few common unhealthy habits of men.
Desktop Bottom Promotion