For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या बादाम सच - मुच दिमाग को तेज बनाता है ?

|

आप को याद होगा वो दिन जब बचपन में स्‍कूल जाते वक्‍त आपकी मां आपके मुंह में चार बादाम डाल देती थी। हमारी दादी-नानी हर वक्‍त कहती थी कि रोज बादाम खाने से बच्‍चों का दिमाग बढ़ता है।

अपनी पूरी जिंदगी हम बादाम को एक ही रूप में देखते आ रहे हैं कि यह बुद्दी बढाने वाला मेवा है। लोग जो कुछ भी कहते हैं, हमें उसे जाने अनजाने सच मानना पड़ जाता है। आज हम इस आर्टिकल में बादाम के पीछे का विज्ञान डिकोड करने का प्रयास करेगें। खाने से पहले क्‍यूं भिगोया जाता है बादाम?

Do Almonds Really Boost Brain Power?

बादाम के अंदर स्वस्थ पोषक तत्वों की भरमार होती है, जो कि ना केवल समग्र स्वास्थ्य लाभ के लिये ही नहीं बल्‍कि मस्‍तिष्‍क के विशिष्‍ट काम करने की क्षमता पर भी जोर डालता है। बादाम में बहुत सारा प्रोटीन पाया जाता है। प्रोटीन ना केवल शरीर में ऊर्जा भरता है बल्‍कि मस्तिष्क की कोशिकाओं में सुधार ला कर दिमाग को तेज भी करता है। जानिये बादाम की सच्‍चाई

बादाम को शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली के कामकाज को बनाए रखने के लिए जाना जाता है क्‍योंकि इसमें जिंक होते हैं। जिंक एक एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि आपके खून से फ्री रैडिकल्‍स को दूर करता है। इसके अलावा, इसमें विटामिन बी -6 जैसे पोषक तत्‍व होते हैं जो कि मस्‍तिष्‍क को बढाता है। और फिर इसमें विटामिन ई भी होता है जो कि स्तिष्क कोशिकाओं की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा बनाती है।

बादाम में पाया जाने वाला ओमेगा 3 और ओमेगा 6 एसिड बौद्धिक स्तर को बढाने में मदद और मैग्नीशियम मस्तिष्क में तंत्रिकाओं को मजबूत करने का काम करता है। इस बादाम में बडे़ बडे़ गुण होने के कारण इसे ब्रेन फूड के नाम से भी जाना जाता है। इस मेवे को स्‍कूल की परीक्षा के समय रोज सुबह खाएं या फिर अपने दिमाग की पावर को और ज्‍यादा बढाने के लिये भी इसका सेवन कर सकते हैं।

English summary

Do Almonds Really Boost Brain Power?


 
 
 
 Remember those exam days when your parents would force you to munch on a few almonds stating it will help improve your memory? All through our lives we've come across talks about how almonds can increase brain power and boost memory. It makes one wonder if it's really true or if it's another lingering old wives' tale.In this article, we try to decode the science behind this brain food - almond.
Story first published: Saturday, August 2, 2014, 15:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion