For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक हफ्ते में फटाफट वजन करना है कम तो खाइए कलौंजी..

|

कलौंजी, मंगरैला या फिर प्‍याज के बीज अक्‍सर किचन के मसालों के डिब्‍बे में रखे हुए मिल जाएंगे। कलौंजी दिखने में काले रंग की होती है जिसको अंग्रेजी में निजेला सेटाइवा "Nigella Sativa" कहते हैं। कलौंजी कई प्रकार के रोगों को दूर करने में लाभकारी होती है जिसे पुराने जमाने से ही घरेलू उपचार के रूप में प्रयोग किया आता जा रहा है।

कलौंजी एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि भी होती है, जो हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाती है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाने में मदद करती है। यह मधुमेह में भी फायदेमंद है, क्‍योंकि इससे कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर कम होता है।

ना केवल साबुत कलौंजी ही बल्‍कि कलौंजी का तेल भी बहुत लाभकारी होता है। इसमें विटामिन, सुगंधित तेल और एन्जाइम्स जैसे गुण मौजूद होते हैं। कलौंजी बहुत सारे यौगिकों से बनता है जिनमें निगोलोन, एमिनो एसिड्स, सैपोनीन, क्रूड फाइबर, प्रोटीन, फैटी एसिड्स, एल्कालॉयड, आयरन, सोडियम, पोटैशियम, और कैल्शियम होता है।
आइये आज हम जानते हैं कलौंजी/मंगरैला से कैसे वजन कम किया जा सक‍ता है?

फाइबर की मात्रा से भरपूर

फाइबर की मात्रा से भरपूर

एक रिसर्च के अनुसार कलौंजी पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। अध्ययन के अनुसार जिन लोगों को वज़न घटाने के लिए इसका सेवन करने के लिए दिया गया था उन्होंने एक हफ़्ते में वज़न घटाया है। दरअसल कलौंजी में फाइबर की मात्रा ज़्यादा होने के कारण यह वज़न घटाने में मदद करता है।

कैसे करें सेवन?

कैसे करें सेवन?

कलौंजी के चार से पांच दानों को लेकर उनको पहले पीस लें। फिर उस चूर्ण को एक गिलास गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर उसमें एक छोटा चम्मच शहद और आधा नींबू का रस डालकर पी लें। नींबू वज़न घटाने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्‍स भी करता है। यह आपके पेट के चर्बी को कम करती है। दिन में चार से पांच दानों का सेवन करें। नहीं तो यह शरीर में पित्त के स्तर को बढ़ा दे।

पिम्पल्स हटाए कलौंजी तेल

पिम्पल्स हटाए कलौंजी तेल

कलौंजी न सिर्फ वजन कम करने का काम आता है बल्कि अगर आपको मुंहासों की समस्‍या है तो ये आपको इससे निजात भी दिलाता है। एक कप नींबू के रस में आधा चम्‍मच कलौंजी का तेल मिला दें। सुबह उठने के बाद और रात में बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे पर लगाएं । इससे मुंहासों से मुक्ति मिलेगी।

 बालों को झड़ने से बचाएं..

बालों को झड़ने से बचाएं..

नींबू के रस को अपने सिर पर मालिश करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। हर्बल शैंपू से धो लें। जब बाल शुष्क हो जाये तो कलोंजी तेल का उपयोग करें। बाल गिरने की रोकथाम में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए 15 दिनों के लिए जारी रखें।

 मधुमेह को रोकने के लिए

मधुमेह को रोकने के लिए

कलौंजी तेल डायबिटीज की रोकथाम के लिए बहुत उपयोग और फ़ायदेमंद है। सबसे पहले काली चाय (1कप) और कलौंजी तेल (½ चम्मच ) का एक मिश्रण तैयार करें। यह सुबह और बिस्तर पर जाने से पहले इस मिश्रण को लें । एक माह के भीतर सकारत्मक परिणाम आने लगेंगे।

दिमाग बढ़ाता है..

दिमाग बढ़ाता है..

कलौंजी से याददाश्‍त भी बढ़ता है, इसके लिए 10 ग्राम पुदीने की पत्‍ती को पानी में ½ tsp कलौंजी तेल के साथ उबालें। इस मिश्रण को 20-25 दिनों तक दिन में दो बार नियमित रूप से लें और रिजल्‍ट देखें।

Kalonji Oil, कलौंजी का तेल | Hair Growth | झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा ये तेल |Boldsky
पेट के कीडे़ मारे

पेट के कीडे़ मारे

कलौंजी पेट के कीड़े भी मारता है, इसके लिए आधी छोटी चम्‍मच कलौंजी के तेल को एक चम्‍मच सिरके के साथ दस दिन तक, दिन में तीन बार पिलाएं। मीठे से परहेज जरूरी है।

English summary

kalonji or black Cumin seeds aids faster weight loss

Kalonji contains nigellone, an antioxidant enzyme, which helps in controlling obesity and thus, also inhibits the symptoms that can lead to cancer.
Desktop Bottom Promotion