For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍पर्म और सीमन में होता है फर्क, जानें इससे जुड़े फैक्‍ट जो आपको होने चाहिए मालूम!

|

क्‍या आप जानते है कि स्‍पर्म और सीमन एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग चीजें है। अगर आप भी इस फैक्‍ट से अंजान थे तो आपको जानकर थोड़ा धक्‍का लग सकता है। आजकल अपने आसपास आप सीमन या स्‍पर्म को लेकर बहुत सारी अजीबो-गरीब खबरे पढ़ने को या सुनने मिलती होगी कि सीमन फेशियल से पाएं चमकती त्‍वचा और सीमन के सेवन से मिलता है प्रोटीन। स्‍पर्म और सीमन को लेकर हमारे आसपास कई तरह की मनगढ़ंत बातें है

जिनके बारे में आपको मालूम होना बेहद जरुरी है। आज हम आपको स्‍पर्म और सीमन से जुड़े कई दिलचस्‍पी और जरुरी फैक्‍ट बता रहे हैं। जिससे आप इसे जुड़ी गलतफहमी से न‍िकलने में मदद करेगी।

स्‍पर्म काफी समय तक टिका रहता है

स्‍पर्म काफी समय तक टिका रहता है

क्‍या आप जानते है कि स्‍पर्म एक मनुष्‍य शरीर में 5 दिन तक मौजूद रह सकता है? जी हां, यही कारण है कि शुक्राणु वास्तव में काफी लंबे समय तक यौन संबंध बनाने के बाद महिला प्रजनन प्रणाली के आसपास ही घूमता रहता है। हालांकि, ये शरीर के बाहर ज्‍यादा द‍िन तक जीवित नहीं र‍ह सकते हैं। खासतौर पर अगर सीमन सूख चुका है तो।

Most Read : स्पर्म और सीमन से जुड़ी ये बातें हैं सरासर गलतMost Read : स्पर्म और सीमन से जुड़ी ये बातें हैं सरासर गलत

सीमन फेशियल क्‍या सचमुच चमत्‍कारी है!

सीमन फेशियल क्‍या सचमुच चमत्‍कारी है!

सुंदर और बेदाग दिखने के ल‍िए दुन‍िया के कोनो में महिलाएं सीमन फेशियल तक करवाने लगी है। आपको जानकर हैरत होगी कि सीमन आपके चेहरे को नुकसान तो नहीं पहुंचाता है लेकिन ये कोई चमत्‍कार भी नहीं करता है। जी हां, सीमन फेशियल को आज दुन‍ियाभर में बढ़ाचढ़ाकर दिखाया जा रहा है लेकिन ये न तो आपके चेहरे को खूबसूरत बनाता है न ही ये मुंहासें की समस्‍या को दूर करता है।

 स्‍पर्म, सीमन का ही एक हिस्‍सा है

स्‍पर्म, सीमन का ही एक हिस्‍सा है

वीर्य (Seman) वास्तव में स्खलन (ejaculates)के दौरान लिंग से निकलने वाला तरल होता है। दूसरी ओर शुक्राणु (sperm) यानी स्‍पर्म, टैडपोल के आकार की जर्म्‍स सेल होती हैं, जो सीमन का ही एक हिस्सा होती हैं। इसके आधे हिस्‍से में नियमित मानव गुणसूत्र होते है जबकि बाकी हिस्‍से में अंडे की कोशिकाएं होती है।

वीर्य बदबूदार नहीं होना चाहिए

वीर्य बदबूदार नहीं होना चाहिए

जी हां, सामान्‍यतौर पर पुरुषों के सीमन से बदबू नहीं आती है और ये रंगहीन होता है। अगर आप कभी नोटिस करें कि आपके सीमन से बदबू आती है और इसके रंग में परिवर्तन है तो ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको किसी हेल्‍थ इश्‍यू जैसे कि इंफेक्‍शन और एसटीडी से पीड़ित हो सकते हैं।

Most Read : क्‍या स्‍पर्म एलर्जी के वजह से बांझपन हो सकता है?Most Read : क्‍या स्‍पर्म एलर्जी के वजह से बांझपन हो सकता है?

वीर्य की थोड़ी मात्रा यानी बहुत सारा शुक्राणु

वीर्य की थोड़ी मात्रा यानी बहुत सारा शुक्राणु

क्‍या आप जानते है कि स्‍खलन (ejaculates) के दौरान पुरुष के वीर्य (Seman) में लगभग 15 मिलियन से 200 मिलियन शुक्राणु (sperm) कोशिकाएं मौजूद होती हैं? बढ़ती उम्र के साथ ही पुरुषों में शुक्राणुओं (sperms) के उत्पादन में कमी आने लगती है, लेकिन फिर भी इनकी मात्रा काफी ज्‍यादा होती है।

प्री-कम से नहीं बना सकता है आपको गर्भवती

प्री-कम से नहीं बना सकता है आपको गर्भवती

कई बार लोग प्री-कम यानी वीर्य स्‍खलन पूर्व स्रावित (Pre-Cum) से होने वाले चिपचिपे पदार्थ को लेकर आशंकित हो जाते हैं। जबकि यह बिलकुल सामान्‍य सी बात है। हालांकि, यह वीर्य नहीं होता। इसमें और वीर्य में काफी अंतर होता है। प्री-कम (Pre-Cum) संबंध बनाने की शुरुआत हो सकता है तो स्खलन अंत। पुरुषों में उत्तेजना के दौरान प्रारम्भिक स्‍तर पर वीर्य न‍िकलता है जिसे प्री-कम कहा जाता है ये एक तरह लुब्रिकेंट का काम करता है। इसमें स्‍पर्म की मात्रा न के बराबर होती है लेकिन अगर आप शंका में नहीं रहना चाहते है तो बेहतर है कि आप कंडोम का इस्‍तेमाल करें।

 वास्‍तविक है सीमन एलर्जी

वास्‍तविक है सीमन एलर्जी

हालांकि ये बहुत ही दुलर्भ स्थिति है, लेकिन सीमन से एलर्जी आपको हो सकती है। इसकी वजह से आपको कई तरह की एलर्जिक र‍िएक्‍शन होने की सम्‍भावना रहती है जैसे कि खुजली, सूजन और इसकी सम्‍पर्क में आने वाले त्‍वचा के आसपास आपको लालपन भी महसूस हो सकता है।

Most Read :ये आदतें बर्बाद कर रही है आपकी सेक्‍स लाइफ, पोर्न है सबसे ज्‍यादा जिम्‍मेदार!Most Read :ये आदतें बर्बाद कर रही है आपकी सेक्‍स लाइफ, पोर्न है सबसे ज्‍यादा जिम्‍मेदार!

विटामिन से भरपूर होता है सीमन

विटामिन से भरपूर होता है सीमन

जी हां, सीमन में भी पोष्टिक तत्‍वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, B12, एस्कॉर्बिक एसिड, कैल्शियम, साइट्रिक एसिड, फ्रुक्टोज, लैक्टिक एसिड, मैग्नीशियम, जस्ता, पोटेशियम, सोडियम, वसा और प्रोटीन पाया जाता है। लेकिन इसे दैनिक सेवन में शामिल करने की कोई भी वजह आज तक सामने नहीं आई है।

English summary

Did you know spermatic fluid actually contains nutrients? here is BIZARRE facts!

From the confusion over whether one can get pregnant from pre-ejaculation fluid or not to why exactly semen is used for a facial, read on to know some seriously amazing semen facts.
Desktop Bottom Promotion