For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कानों की माल‍िश करने से होते है कमाल के फायदे, जानें कैसे करें

|

स्ट्रेस की वजह से नींद ना आना, सिर में दर्द या फिर थकान जैसी समस्याएं शुरू होने लगती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बेहतर मालिश के जरिए इस समस्या से आसानी से निकल सकती है। इसके लिए सिर्फ आपको अपने कानों की मालिश करनी होगी। जी हां, कान की मालिश से आप न सिर्फ स्ट्रेस से छुटकारा पा सकती हैं बल्कि इससे कई और भी शारीरिक समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से छुट्टी

सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से छुट्टी

सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या इन दिनों लोगों में काफी कॉमन है। लेकिन कभी-कभी यह दर्द लोगों के लिए असहनीय हो जाता है, इसलिए बहुत जरूरी है कि शुरुआत में ही इसका इलाज किया जाए। वहीं कई लोग इससे राहत पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। आप चाहें तो इससे राहत पाने के लिए आप कानों की मालिश कर सकती हैं। कानों की मालिश के लिए आप पेपरमिंट चाय का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

वेट लॉस में मिलेगी मदद

वेट लॉस में मिलेगी मदद

कान की मालिश करने से कई फायदे होते हैं, यह वेट लॉस में भी मददगार साबित हो सकते हैं। हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अगर आप कान की मालिश करें तो आपको काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए कान के अलग-अलग प्वाइंट को रगड़ें। तेजी से वजन कम करने के लिए आप इस ट्रिक को अपना सकती हैं।

स्ट्रेस और एंग्जायटी होगी कम

स्ट्रेस और एंग्जायटी होगी कम

अगर आप स्ट्रेस में हैं तो तुरंत कानों की मालिश करें। जब भी एंग्जायटी या फिर स्ट्रेस हो तो सर्कुलेशन में अपने कानों के गेट प्वाइंट यानी ऊपरी हिस्से की मसाज करें। गेट प्वाइंट कान के ऊपरी सेल जहां ट्रायंगल की तरह बना होता है। यहां मालिश करने से आप टेंशन या एंग्जायटी जैसी समस्या से राहत पा सकती हैं।

अनिद्रा से लड़ने में करता है मदद

अनिद्रा से लड़ने में करता है मदद

आपको नींद नहीं आती है या फिर देर से आती है तो इसके लिए भी कानों की मालिश कर सकती हैं। ऐसा करने से आप रिलैक्स महसूस करेंगी और आपको जल्दी नींद आने लगेगी। वहीं कान की मालिश करने से बॉडी भी रिलैक्स हो जाती है। ऐसे में सोने से पहले थोड़ी देर अपने कानों की मालिश करें।

मांसपेशियों का दर्द होता है कम

मांसपेशियों का दर्द होता है कम

कान की लोब को रब करें या फिर खींचे, यह तंत्रिका को उत्तेजित करता है जो एंडोर्फिन को रिलीज करता है। एंडोर्फिन एक अच्छा हार्मोन है जो आपको दर्द से राहत दिलाता है। कान की मालिश ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करने में मदद करती है। इसलिए जब भी आपकी मांसपेशियों में दर्द हो तो कान की मालिश कर सकती हैं।

English summary

Health benefits of ear massage in hindi

A gentle pull and rub of the ear lobes stimulate the nerve endings that lead to the release of endorphins.
Desktop Bottom Promotion