For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में मूली और इसकी पत्तियों का सेवन होता है फायदेमंद, जानें कब खाएं

|

मूली तो वैसे अब सालों भर मिलती है, पर यह सर्दियों में खाने पर खास तौर पर फायदेमंद साबित होती है। आयुर्वेद में मूली को स्वास्थ्य के लिए बहुत ही बढ़िया माना गया है। अक्सर लोग मूली का सलाद खाते हैं, सब्जियों में मूली डालने से स्वाद बढ़ जाता है। मूली के पत्ते का लोग साग भी बना कर खाते हैं। इसका अचार भी बनता है। लोग मूली की चटनी बनाकर भी खाना पसंद करते हैं। मूली में कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं। इसमें फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है, जो कई बीमारियों से हमें दूर रखता है। जानते हैं क‍िन बीमार‍ियों में मूली से होता है फायदा।

मूली खाने का सही समय

मूली खाने का सही समय

मूली की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों के समय इसे खाया जाता है और इसकी पैदावार भी सर्दियों के समय ही अधिक होती है। तो मूली खाने का सही समय सर्दियों का मौसम होता है। इसके साथ ही रात के समय मूली का सेवन नहीं करना चाहिए इससे सर्दी खांसी की समस्या उत्पन्न होती है। शाम के बाद मूली की तासीर परिवर्तित हो जाती है तो यह शरीर को ठंडक पहुंचाती है। इसलिए भूल कर भी मूली का सेवन रात में न करें।

ब्‍लडप्रेशर रहता है कंट्रोल

ब्‍लडप्रेशर रहता है कंट्रोल

मूली खाने से ब्लडप्रेशर कंट्रोल में रहता है। क्योंकि मूली में भरपूर मात्रा में पौटेशियम होता है। इसके साथ ही मूली में एक ख़ास तरह का एंटी हाइपरटेसिव होता है जोकि ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है।

जॉन्डिस के मरीजों के लिए फायदेमंद

जॉन्डिस के मरीजों के लिए फायदेमंद

मूली जॉन्डिस यानि पीलिया के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। जिन लोगों को पीलिया हो चुका है या जो इस से रिकवर कर रहे हैं उन्हें मूली को नमक के साथ जरूर खाना चाहिए। इससे पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है।

सर्दी-जुकाम दूर करें

सर्दी-जुकाम दूर करें

सर्दियों में सबसे ज्यादा हमे जो बीमारियां होती है वह है जुकाम और बुखार, अगर आप रोजाना सर्दियों में मूली का सेवन करते है तो आपको जुकाम होने की संभावना भी कम रहती है। इसके अलावा भी शरीर के लिए मूली खाने के और भी कई सारे फायदे होते है। क्योंकि मूली में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते है जो हमारे शरीर में कई बीमारियों के होने की संभावना को कम कर देते है।

गैस की समस्‍या करें दूर

गैस की समस्‍या करें दूर

अक्सर बहुत से लोग पेट में बनने वाली गैस से परेशान रहते है कुछ लोगो को लगता है कि अगर वे मूली का सेवन करते है तो उनकी पेट की गैस और ज्यादा बढ़ सकती है जबकि ऐसा कुछ नही है। मूली खाने से आपके पेट की गैस कम होती है।

हृदय विकारों का खतरा कम करता है

हृदय विकारों का खतरा कम करता है

मूली के सेवन से हृदय विकारों का खतरा काफी कम हो जाता है। दरअसल, यह एंथोसाइनिन का एक अच्छा स्त्रोत है, जिसको लेकर कई अध्ययन किए गए हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि यह हृदय रोग की घटना को कम करने के साथ जुड़ा हुआ है।

मधुमेह में भी दे आराम

मधुमेह में भी दे आराम

मूली मधुमेह यानी डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इसके सेवन से रक्त शर्करा के स्तर पर कोई असर नहीं पड़ता है। मूली खून की मात्रा में शर्करा के अवशोषण को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसलिए डायबिटीज मरीज इसका सेवन कर सकते हैं। यह उनके लिए लाभदायक हो सकता है। लेक‍िन एक बार डॉक्‍टर की सलाह जरुर लें।

English summary

Mooli for winters, Know Amazing Health Benefits of Radishes

Radish is in season, and you shouldn't be missing out on its unique flavour and health benefits.
Desktop Bottom Promotion