For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

योनि से आने वाली दुर्गंध के प्रमुख कारण

By Super Admin
|

महिलाओं की योनि की विशेष प्रकार की गंध आती है और शोध के अनुयार, हर योनि की गंध अलग ही होती है। लेकिन अगर सड़न आएं या फिर अजीब सी बदबू आएं, तो यह किसी गंभीर समस्‍या या परिवर्तन का संकेत है।

कई बार योनि में बैक्‍टीरियल संक्रमण हो जाता है और इसी वजह से योनि में दुर्गंध आने लगती है। बहुत बार महिलाओं को दाने, खुजली भी होने लगते हैं।

योनि में खुजली का कैसे करें इलाजयोनि में खुजली का कैसे करें इलाज

Vaginal Odour

अगर फंगल इंफेक्‍शन हो जाता है तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। कई बार तो योनि से फंगस लगे हुए ब्रेड या पाव की तरह दुर्गंध आने लगती है। इस प्रकार के संक्रमण को कैंडीडा कहा जाता है।

sex

ऐसे संक्रमण होने पर महिला को लालामी आ जाती है और सेक्‍स करने के दौरान दर्द होता है। साथ ही पेशाब के दौरान जलन भी होती है।
Vaginal Odour 1

महिला को इस स्थिति के महसूस होते ही, तुरंत डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना चाहिए और सही इलाज करवाना चाहिए।

गुप्तांगो की बदबू से बचने के जाँचे परखे घरेलू उपायगुप्तांगो की बदबू से बचने के जाँचे परखे घरेलू उपाय

कई बार योनि से आने वाली यह बदबू, सेक्‍सुअल ट्रांसमिशन बीमारी के कारण भी आने लगती है। क्‍लैमेडिया और गोनोरिहिया के द्वारा अधिकांशत: यह ट्रांसमिटेड होती है।

इसमें पेशाब के दौरान भयानक दर्द होता है और चिपचिपा पदार्थ, योनि से स्‍त्रावित होता है। इससे पेल्विक में भी संक्रमण हो जाता है।

doctor

महिलाओं को इस बारे में अपना विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। उन्‍हें डॉक्‍टर द्वारा बताएं गए लिक्विड सोप या स्‍पेशल लिक्विड का इस्‍तेमाल करना चाहिए और साफ-सफाई रखनी चाहिए।

English summary

Main Causes Of Vaginal Odour

Read to know what are the causes of vaginal odour. Take a look at the remedies for vaginal odour.
Story first published: Tuesday, August 30, 2016, 14:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion