For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपनी बगिया को बचाइये कीटों से

|

Bug
यदि आप चाहती हैं कि आपकी बगिया सदैव हरी-भरी बनी रहे, तो उसकी उचित देखभाल करना बहुत ही जरुरी है। सिर्फ यही नहीं समय-समय पर खाद देना तथा पानी देने के अलावा भी घर में ही तैयार कीटनाशक से विभिन्‍न कीड़ों से बचाव करना भी जरुरी है। पौधों में कई प्रकार के कीट लगते हैं जैसे एफ्डि, मिलीबग, क्‍वाइडर माइट, दीमक, सफेद मक्‍खी इत्‍यादि। इनके नियत्रंण के लिए बाजार में कई तरह के पेस्‍टीसाइड्स उपलब्‍ध हैं, पर आप बगिया को इन जहरीले रसायनों से दूषित किए बिना भी इन कीटों से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, प्राकृतिक चीज़ों जैसे नीम, लहसुन, का इस्‍तेमल कर आप घर पर ही असरदार कीटनाशक तैयार कर सकते हैं।

रसचूषक कीट
नीम स्‍प्रे को पौधों पर 15 दिन के अंतर से 2-3 बार छिड़काव करने से रसचूषक कीट नियंत्रित होते हैं। नीम की पत्तियों से तैयार ये स्‍प्रे कीड़ों पर असरकारी हैं।

दीमक
यदि बगीचे की मिट्टी में दीमक है तब कोई भी पौधा लगाने से पहले गड्ढा तैयार कर कुछ दिन धूप लगने दें। फिर खाद मिट्टी के मिश्रण में 1-2 मुठ्ठी नीम की खली का चूर्ण मिलाकर गढ्ढा भरें और पौधा रोपें। इससे दीमक पर नियंत्रण होता है।

पत्‍ती खाने वाली इल्‍ली
यदि आपको बगीचे में कुछ पत्तियां कुतरी हुईं दिखाईं देंती हैं तो इल्‍ली भी पत्‍ती की सतह पर दिखाई पड़ जाएगी। इनके नियत्रंण के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आधा कप लहसुन कुटा हुआ ले कर आधे लीटर पानी में मिला कर 1 या 2 घंटे के लिए मिला कर रख दें। फिर छान कर एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और पौधों पर स्‍प्रे करें। नीम भी इल्‍ली भगाने के लिए बेहद उपयोगी है। बगिया का निरीक्षण करते रहें ताकि किसी भी कीड़े-बीमारी का प्रारंभिक अवस्‍था में ही पता लग जाए, तो नियत्रंण आसानी से किया जा सकता है।

English summary

Natural Pesticide | Garden | प्राकृतिक पेस्‍टीसाइड | बगीचा

If you want to get rid of pests, weeds and other rodents from your garden than use natural pesticide to protect your garden.
Story first published: Wednesday, March 14, 2012, 15:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion