For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बगीचे के लिए कैसे तैयार करें मिट्टी

|

Prepare Soil Home Garden
बगीचे में सही मिट्टी का होना बहुत जरुरी है। अगर इसमें बेहतर पोषण नहीं पाया गया तो पेड़ो की बढ़त होने की संभावाना मुश्किल है। बगीचे में पेड़ो के अलग अलग हिसाब से मिट्टी का सही होना बहुत जरुरी है। अगर आप अपने घर में बगीचा बनाने की सोंच रहे हैं तो इन दिए गए बिंदुओ को जरुर पढ़ें।

बगीचा तैयार करने के लिए कुछ स्‍टेप-

1. मिट्टी की प्रकृति: सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि मिट्टी की प्रकृति क्‍या है। क्‍या वह अम्लीय है या फिर क्षारीय। कुछ पेड़ ऐसे होते हैं जो इन दोनों ही रुपों में सहज नहीं हो पाते इसलिए इन पौधों के लिए मिट्टी में सही पीएच बैलेंस को ध्‍यान में रखना बहुत जरुरी है। हालांकि कुछ पौधे अम्लीय मिट्टी पसंद करते हैं, जिनमें से फली भी एक किस्‍म है। तो आप इन पौधों के लिए मिट्टी विशेष रूप से तैयार है।

2. मिट्टी परीक्षण: इससे पहले की आप बागवानी करें यह जरुरी है कि बगीचे की मिट्टी का परीक्षण कर लिया जाए। मिट्टी के लिए सबसे आम परीक्षण लिटमस परीक्षण या पीएच परीक्षण है। आप एक लिटमस पेपर पर मिट्टी के नमूने डाल दें, अगर यह लाल होए तो समझे की मिट्टी 7 पीएच के ऊपर है, जिसका मतलब की यह अम्लीय है। आपको यह भी जांचने की जरुरत है कि मिट्टी का रंग, बनावट, और पानी प्रतिधारण करने की क्षमता क्‍या है।

3. उपाय करें: केवल परीक्षण कर लेना ही पर्याप्त नहीं है। यदि मिट्टी ज्‍यादा अम्लीय है तो आपको इसमें चूना मिलाने की जरुरत पडेगी। और अगर मिट्टी ज्‍यादा क्षारीय है तो उसमें सल्फर मिलाना एक आम उपाय है।

4. पोषण: जब आपने अपने बगीचे की प्रकृति का ख्याल रख लिया हो तो यह भी सुनिश्चित करें कि यह स्वस्थ है या नहीं। मिट्टी में पोषण खाद और उर्वरकों के रूप में डालने की जरूरत होती है। पहले प्राकृतिक तरीके का इस्‍तमाल करें और बाद में रासायनिक।

5. खाद: बगीचे की मिट्टी में खाद एक बेसिक जरुरत है। इसको तैयार करने के लिए जरुरी है कि आप अपने घर में निकले कूड़े को कहीं पर इकठ्ठा कर लें जिसमें से हरी सब्जियां और उनके छिलको को आप बिना फेके खाद के रुप में इस्‍तमाल कर सकते हैं। इससे मिट्टी को पोषण और पौधों को आहार मिलेगा।

6. मिट्टी को मिलाना: मिट्टी को ऊपर से नीचे मिलाना एक मूलभूत और सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है। इससे बीज को बोने में आसानी होती है और मिट्टी में भली प्रकार से पोषण मिल जाता है।

English summary

Prepare Soil | Home Garden | बगीचा | मिट्टी

To prepare soil that is good enough for home gardening you need to get a few specifics in place. The soil needs to have sufficient nutrition for your garden plants and also needs to suit the kind of plants you are growing. If you are about to start home gardening then here are a few tips to help you prepare the soil for your garden.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 15:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion