For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में कैसे बनाएं सुंदर सा जेन गार्डन

By Super
|

कहा जाता है कि घर, वहीं होता है जहां सभी खुश और मिलजुल कर रहते है। घर को आप कई तरीकों से डेकोरेट कर सकते है ताकि आपके घर का माहौल और लुक दोनों ही बेहतर दिखें। अगर आपके घर में काफी जगह हो एक लॉन बनाएं, आपके चाहें तो जेन गार्डन भी बना सकते है। यह बनाना बेहद आसान होता है, बस आपको कुछ ही बातों का ध्‍यान रखना होगा। इस आर्टिकल में बताया जा रहा है कि आप किस तरीके से घर में एक अच्‍छा सा जेन गार्डन बनाएं:

घर के समानों की खरीदारी करनी हो तो Jabong पर 999 रू की न्यूनतम खरीद पर पाएं 40% की छूट

रेत, शांति प्रदान करती है: घर में रेत को गार्डन एरिया में रखें, यह थोड़ा अलग लुक प्रदान करता है और इसे देखने से शांति भी मिलती है। लेकिन याद रहें, यह ज्‍यादा रेतीली नहीं होनी चाहिए, वरना आपका घर किसकिसा सकता है।

water

पानी का जरूरत: जेन गार्डन में पानी होना अनिवार्य माना जाता है। उनका मानना है कि पानी, ऊर्जा का स्‍त्रोत होता है। इसलिए जेन गार्डन में पूल या वॉटर पूल होना जरूरी होता है, चाहें वह छोटा सा ही हो। घर में वॉटरफॉल गार्डन एरिया में ही बनाएं।

पत्‍थर और कंकड: जेन गार्डन में पत्‍थर और कंकड सजाएं जाते है। इन्‍हे पेडा़ें के आसपास लगाया जाता है जो नया लुक देते है। ये असली भी हो सकते है या नकली भी हो सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप गार्डन में ब्‍लैक स्‍टोन रखना चाहते है या व्‍हाइट स्‍टोन को रखना चाहते है। आप चाहें तो गार्डन की बाउंड्री भी इन्‍ही स्‍टोन से बना सकते है।

statue

छोटी सी मूर्ति: जेन गार्डन में भगवान बुद्ध की छोटी सी मूर्ति रखना अच्‍छा माना जाता है। आप चाहें तो मेढ़क, चिडि़या, मछली या कछुए आदि भी रख सकते है। पगोडा और विंड चाइम्‍स भी आप गार्डन में लगा सकते हैं।

English summary

How to create a perfect zen garden

Have you ever thought that how to create a perfect zen garden? Here are few simple steps to make zen garden
 in your home.
Desktop Bottom Promotion