For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुत्‍ते के बाल झड़ेते हैं तो...

|

Pet Hair Loss
जिस तरह से हम इंसानों के बाल झड़ते हैं ठीक उसी तरह से जानवरों के भी बाल झड़ते हैं। कुत्‍तों को भी बाल झड़ने की समस्‍या होती है, इसलिए अगर आप कुत्‍ते के अच्‍छे मालिक हैं तो उनकी इस समस्‍या को दूर करने में उनकी पूरी मदद करें। वैसे कुत्‍ते की इस गंदगी को पूरे घर से साफ करने में आप ही को परेशानी उठानी पड़ती होगी, तो क्‍यों न इसका उपाय ढूंढा जाए। हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताएगें जिससे आप इस समस्‍या से अपने कुत्‍ते को मुक्‍ति दिला सकते हैं।

यह हैं कुछ सरल उपाय-

1. आपको इस बात से परिचित होना चाहिये कि मौसम के अनुसार हर कुत्‍ते के बाल झड़ते ही झड़ते हैं। कई बार कुछ कुत्‍तों की नसलों में बाल दो बार झड़ते हैं, एक तो सर्दियों में और दूसरी बार गर्मियों के मौसम में।

2. जब अपने कुत्‍ते को नहलाएं तब उनके बालो को गीला ही छोड़ दें और अपने आप ही सूखने दें। जब बाल सूख जाएं तभी उनको कंघी से झाड़े।

3. बाल झड़ने की समस्‍या को तेल लगा कर रोका जा सकता है। कुत्‍ते के बाल ना झड़े इसके‍ लिए गोल्‍डनसील लगाइये, पर केवल डॉक्‍टर की सलाह पर। इस बात का ध्‍यान रखें की यह एक प्रोटीन जड़ी बूटी है, जिसका प्रयोग रोज रोज नहीं करना चाहिये।

4. इसके अलवा अलसी के तेल को भी आप कुत्‍ते के भोजन में मिला कर दे सकते हैं। कुछ ही हफ्तों के बाद आप पाएगें की आपके कुत्‍ते के बाल झड़ना रुक गए हैं। अलसी का तेल बहुत स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भी माना जाता है।

5. ऑलिवा ऑयल यानी की जैतून का तेल जानवरों के लिए लाभदायक होता है। इ‍सलिए अगर आपके कुत्‍ते के बाल झड़ते हैं या फिर खुजली होती है तो उसकी मालिश ऑलिव ऑयल से करें। इससे बाल झड़ना रुकेगें और कुत्‍ते की त्‍वचा भी चमक जाएगी।

English summary

Pet Hair Loss | Home Remedies | कुत्‍ता | बाल झड़ने की समस्‍या | घरेलू उपचार

These are some home remedies in treating hair loss for pet dogs. Follow these tips for pet care as they are essential to keep pet dogs healthy.
Story first published: Wednesday, March 28, 2012, 14:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion