For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया में हर चीज है नश्‍वर

By Super
|

दुनिया में हर काम में लोग सेवानिवृत्‍त हो जाते हैं, इसलिए नहीं कि उनमें समझ नहीं रहती है बल्कि वो उस तक अक्षम्‍य होते जाते हैं, उस काम को करने में, उस काम को उस तरीके से समझने में, उसकी आधुनिकता को समझने में। अगर आप भी किसी काम को बखूबी करने के बाद अचानक से उसमें गिरावट महसूस करते हैं तो समझें कि शायद आपको उसमें भी कुछ नयापन लाने की जरूरत है या फिर आपको उस काम सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए।

 Everyone Comes With An Expiry Date

दुनिया में जो भी निर्मित है, जिसका भी निर्माण किया गया है, सभी में अध्‍यात्‍म का सार होता है, सभी के जीवन का एक चक्र होता है। एक सम्‍पूर्ण जीवन के बाद उसे खींचना या जबरन इस्‍तेमाल करना या चलाना सिर्फ मनुष्‍य की जिद होती है। सम्‍पूर्णता होने के बाद संभावनाओं के बारे में सोचना गलत नहीं है लेकिन उसे पाना गलत है। दुनिया में हजारों लोग इस भंवर में फंसे रह जाते है, उन्‍हे समझ नहीं आता है कि यर्थाथ क्‍या है,सत्‍य क्‍या है। कई बार तो वे सत्‍य जानते हुए भी दूर भागते हैं। खुद को मूर्ख बनाने से बेहतर है कि आपका जीवन के प्रति उठाया गया हर कदम सटीक और भावपूर्ण हों, उसमें कोई आशा और निराशा न हों। READ: कुंडली में मांगलिक दोष निवारण के उपाय

buddha

शरीर से परे भी दुनिया में पाने को बहुत कुछ है, खुद को समझें, अपने आप को समझें, अपनी सोच को समझें, जो देखा है, दिखा हुआ है, समझा हुआ है, उसे समझकर क्‍या करना। जो इंसान शरीर को समझता है, उसे लगता है दुनिया में शरीर ही सबकुछ है, उसे बुढ़ापे से डर लगता है, क्‍योंकि उसे अनुभव से प्‍यार नहीं होता है। शरीर का बूढ़ा होना समस्‍या नहीं है, यह तो आर्शीवाद है लेकिन हम इससे ही कतराते हैं क्‍योंकि हम दुर्बल हो जाते हैं।

fish

जब एक बार आप जीवन में उच्‍च शिखर पर पहुंच जाते है, तो आपको अपने जीवन की दिशा और ऊर्जा को सही करने का मौका मिलता है, बस उस बिंदु को जिसने समझा वह सच्‍चा व्‍यक्ति है। सफलता और सच्‍चाई में रत्‍ती भर भी अंतर नहीं है दोनों ही पूरक हैं।

girl

हर व्‍यक्ति को याद रखना चाहिए कि जिस दिन उसका जन्‍म होता है उसी दिन से उसके मरने की स्‍पीड क्‍लॉक चलने लगती है, कोई भी नश्‍वर नहीं होता है। अगर आप एक अच्‍छे विश्‍लेषणकर्ता है तो आपको कई बार इसका आभास भी हो जाएगा। अगर आप इन बातों को मज़ाक मानते हुए शरीर को ही सबकुछ मान लेते हैं तो स्‍वयं को मूर्ख बनाते हैं।

Stones

बढ़ती उम्र सिर्फ इतना ही नहीं है कि आपका शरीर कांपने लगा है, इसे आप दूसरे तरीके से देख सकते हैं। आपने इतनी उम्र बिताई, हजारों यादें लोगों को दी और उन्‍हे प्रेरणा दी, सहारा दिया, प्‍यार दिया, अच्‍छे पल दिए, इसलिए जब आखिरी सांसे लें तो मुस्‍कराएं और सोचे कि जो भी वक्‍त बिताया वो बेहतरीन था।

इस सोच की कमी हमारी गलती नहीं हैं बल्कि हमारी पारंपरिक सोच का नतीजा है, हमारा हर तरीके से न सोचने का परिणाम है। कई बार तो जिंदगी के बुरे अनुभव भी लोग एक-दूसरे के साथ साझा नहीं करते हैं उन्‍हे लगता है कि इससे बदनामी होगा, उन्‍हे शायद यह नहीं मालूम होता है कि न अनुभवों से किसी को राह मिल सकती है, किसी को सबक मिल सकता है। पर नहीं.... हम कभी ऐसा नहीं करते हैं।

हमें अमरता चाहिए, हम ड़रते हैं कि हम नश्‍वर है, पर सच ये है कि दुनिया में हर क्षण, हर दिल, हर वस्‍तु, प्राणी सब कुछ नश्‍वर है। नाश सभी का होता है पर अनुभव उसे जीवित रखता है। जीवन में मृत्‍यु में फर्क नहीं होता है, फर्क सोच में होता है।

English summary

Everyone Comes With An Expiry Date

Different people retire at different stages but generally, there is such a thing called retirement because our body has reached a certain level of incapability.
Desktop Bottom Promotion